अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने की बड़ी घोषणा, लोगों के सशक्तिकरण के लिये करेंगी ये काम

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने जल्द ही एक गैर लाभकारी संगठन शुरू करने की घोषणा की है, जो उन लोगों के सशक्तिकरण की दिशा में काम करेगा जिन्होंने अपना जीवन पृथ्वी और देश की सुरक्षा के लिए समर्पित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 July 2023, 5:50 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने जल्द ही एक गैर लाभकारी संगठन शुरू करने की घोषणा की है, जो उन लोगों के सशक्तिकरण की दिशा में काम करेगा जिन्होंने अपना जीवन पृथ्वी और देश की सुरक्षा के लिए समर्पित किया है।

'दम लगा के हईशा', 'शुभ मंगल सावधान' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से मशहूर हुई भूमि ने अपने 34वें जन्मदिन के मौके पर यह घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, 'भूमि फाउंडेशन' को आने वाले महीने में शुरू किया जाएगा।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ''वास्तविक बदलाव तभी हो सकता है जब हम अपने कार्यों के प्रति जवाबदेही शुरू करें और बड़े पैमाने पर समाज व मानवता के लिए सही काम करने के लिए आगे बढ़ें। मैं अपनी धरती के साथ सही काम करना चाहती हूं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर ग्रह छोड़ने का प्रयास करना चाहती हूं।''

अभिनेत्री ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, 'मैं अपने गैर-लाभकारी संगठन भूमि फाउंडेशन के माध्यम से ऐसा करने का संकल्प लेती हूं, जिसे अगले कुछ महीनों में शुरू किया जाएगा।''

उन्होने कहा, ''मुझे बहुत खुशी होगी अगर भूमि फाउंडेशन उन लोगों को सशक्त बनाकर पर्यावरण को बचाने में प्रमुख भूमिका निभा सके, जिन्होंने पृथ्वी और हमारे देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।''

पेडनेकर ने कहा, ''जब भूमि फाउंडेशन शुरू होगा तो यह जलवायु संरक्षणवादियों और पर्यावरणविदों की मदद करेगा, जो ग्रह के लिए काम करने के एकीकृत दृष्टिकोण को साझा करते हैं।''

Published : 
  • 19 July 2023, 5:50 PM IST

Related News

No related posts found.