गुजरात: विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं सिनेमा हॉल में घुस कर फाड़ा ‘पठान’ का पोस्टर

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता गुजरात के सूरत शहर में एक सिनेमाघर में घुस गए और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर फाड़ डाले। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2023, 9:12 AM IST
google-preferred

सूरत: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता गुजरात के सूरत शहर में एक सिनेमाघर में घुस गए और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' के पोस्टर फाड़ डाले। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दंगा करने के आरोप में विहिप के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

'बेशरम रंग' गाने में दीपिका पादुकोण को भगवा बिकनी में दिखाने के लिए फिल्म 'पठान' को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न संगठनों के नेताओं ने 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

घटना शनिवार शाम सूरत के रांदेर इलाके में स्थित रूपाली सिनेमा में हुई।

पुलिस निरीक्षक एएस सोनारा ने बताया, ‘‘हमें रूपाली सिनेमा में फिल्म 'पठान' के पोस्टर फाड़ने वाले लोगों के एक समूह के बारे में सूचना मिली। हमने उनमें से पांच को गिरफ्तार किया है और उन पर दंगा करने का मामला दर्ज किया है। वे विहिप के हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत गैरकानूनी जमावड़ा, इरादतन अपमान और अन्य बातों के अलावा आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हाल ही में, गुजरात में मल्टीप्लेक्स मालिकों ने गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी से मुलाकात की, जिन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ थिएटरों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।

सांघवी को लिखे एक पत्र में, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ गुजरात ने कहा, ‘‘फिल्म के बारे में आपत्ति जताने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए सही मंच या तो आधिकारिक प्राधिकरण या भारत सरकार या अदालतें होंगी, क्योंकि फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा मंजूरी दे दी गई है।’’

पत्र में कहा गया है कि ऐसे कई समूह हैं, जो ‘‘अपनी समझ और एजेंडे के आधार पर सिनेमा प्रदर्शकों को अवैध रूप से निशाना बना रहे हैं।’’

No related posts found.