सिसोदिया की रिहाई की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

डीएन ब्यूरो

आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मध्य दिल्ली में प्रदर्शन किया।

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली: आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मध्य दिल्ली में प्रदर्शन किया।

दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर पार्टी कार्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर राउज एवेन्यू अदालत में सिसोदिया की पेशी से पहले विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। कार्यकर्ताओं ने ‘मनीष सिसोदिया को रिहा करो’ के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें | सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ के प्रदर्शन के मद्देनजर मध्य दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक द्वारा कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के कुछ घंटे बाद वे सड़क पर उतरे।

पार्टी ने दावा कि सिसोदिया को इसलिये गिरफ्तार किया गया है, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे ‘अच्छे काम’ में बाधा डाली जा सके।

यह भी पढ़ें | दिल्ली भाजपा ने प्रदर्शन किया, सिसोदिया को बर्खास्त करने की मांग

 










संबंधित समाचार