Fatehpur News: सांप ने सपने में कहा- “9वीं बार तू नहीं बचेगा”, खबर पढ़कर आप हो जाएंगे दंग

यूपी के फतेहपुर में सांप द्वारा एक व्यक्ति को 40 दिन के अंदर 7 बार काटे जाने का मामला सामने आया है। क्या है ये मामला जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 12 July 2024, 12:23 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में नाग और एक व्यक्ति से जुड़ा मामला सुर्खियों में है। यहां एक सांप ने 40 दिन के अंदर एक युवक को 7 सात बार डसा है। सातवीं बार सांप ने जब युवक को काटा तो उसकी हालत नाजुक हो गई, जिसे शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के मुताबिक युवक की हालत चिंताजनक है।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार पीड़ित को जब छठवीं बार सांप ने काटा था तो उसने बताया था कि जिस रात सांप ने उसे काटा उसी रात वो सांप मेरे सपने में भी आया था और मुझसे बोला कि मैं तुझे नौ बार काटूंगा। युवक का कहना है कि साप ने सपने में उससे कहा कि आठवीं बार तक तो तू बच जाएगा, लेकिन नौंवी बार तूझे कोई भी शक्ति, तांत्रिक या डॉक्टर नहीं बचा पायेगा। बता दें कि सांप ने उसे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है, लेकिन इस बार उसे गुरुवार को चाचा के घर सोते समय डस लिया।

कौन है पीड़ित?
सर्पदंश से पीड़ित 24 वर्षीय विकास द्विवेदी मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला है। सांप 40 दिनों के अंदर 7 बार विकास को काट चुका है। जानकारी के मुताबिक बार-बार सांप के काटने से पहले ही उसे खतरे का आभास हो जाता है। 

Published : 
  • 12 July 2024, 12:23 PM IST

Advertisement
Advertisement