फतेहपुर(fatehpur): जिले के बिंदकी में ओवरलोड के चलते जनरेटर में अचानक आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे पूरे जनरेटर रूम में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया तब तक जनरेटर व अन्य सामान सहित लगभग 80 हजार रुपए की संपत्ति जल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कस्बे के मुगल रोड स्थित नगर पालिका के जनरेटर रूम में गुरुवार को दिन में करीब 3:00 बजे जनरेटर में आग लग गई जिसके चलते पूरे जनरेटर रूम में आग फैल गई। भीषण आग को देखते ही हड़कंप मच गया।
मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने काफी प्रयास के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया गया।
इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी चंद्र प्रकाश पांडे ने बताया कि ओवरलोड के कारण जनरेटर में आग लगी और उससे पूरे जनरेटर रूम में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि जनरेटर व अन्य सामान सहित लगभग 80000 रुपए की संपत्ति जली है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: