Fatehpur News: रामपुर थरियांव में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य रैली

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रामपुर थरियांव क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ रैली निकाली गई। आगे की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 5:04 PM IST

फतेहपुर: संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती रामपुर थरियांव क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा डीजे के साथ भव्य रैली निकाली गई, जो पूरे कस्बे में घूमी और ‘जय भीम’ के नारों से गूंज उठी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रैली में सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही, जिनमें युवाओं और बच्चों का जोश देखते ही बनता था। लोगों ने डॉ. अंबेडकर के चित्रों के साथ हाथों में संविधान और सामाजिक न्याय के संदेशों वाली तख्तियां लेकर चलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी शामिल हुए। उनके साथ डॉ. ओम प्रकाश लोधी, नरसिंह यादव, सुरेश यादव सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर के विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताते हुए सभी को सामाजिक समानता और शिक्षा के लिए कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और संविधान की प्रस्तावना के पाठ के साथ हुआ।

Published : 
  • 14 April 2025, 5:04 PM IST