Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में नहीं थम रहे सड़क हादसे, इटावा में एक झटके में चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा में नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक परिवार एक झटके में खत्म हो गया। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में नहीं थम रहे सड़क हादसे, इटावा में एक झटके में चार लोगों की मौत

इटावा: इटावा-कानपुर (Etawah-Kanpur) नेशनल हाईवे ( National Highway) पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे (Road Accident) में एक परिवार (Family) एक झटके में खत्म हो गया। ग्राम पिलखर के पास आगरा की तरफ से आ रही कार (Car) पीछे से सड़क के किनारे खड़े ट्रक (Truck) में जा घुसी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि दो लोग घायल हो गए।

सुबह-सुबह मचा कोहराम 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना सुबह लगभग 7:00 बजे इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 पर हुई। यहां आगरा-कानपुर हाइवे पर एक अर्टिगा कार खड़े ट्रक में जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सात लोगों में से चार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

नींद की झपकी बनी जानलेवा

जानकारी के मुताबिक कार में कुल छह लोग सवार थे, जिसमें एक बच्चा भी शमिल है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आ जाना बताया जा रहा है। इकदिल थाने (Ikdil Police Station) की पुलिस मौके पर पहुंची है। अभी नाम का पता नहीं चल सका है।

मौंके पर पुलिस

परिवार एक झटके में खत्म

जानकारी के मुताबिक, यह अर्टिगा कार दिल्ली से हमीरपुर के महोबा जा रही थी। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने के कारण कार खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं जबकि घायलों में एक महिला और दो बच्चे हैं।

क्षतिग्रस्त कार

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Exit mobile version