Site icon Hindi Dynamite News

youngest zero gravity Record: 8 साल का बच्चा शून्य गुरुत्वाकर्षण में रहा, गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

एक 8 वर्षीय बच्चे ने ऐसा कमाल किया है, जिसे देखकर किसी को भी यकीन करना मुश्किल हो सकता है। इस मासूम का नाम है जैक मार्टिन प्रेसमैन है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
youngest zero gravity Record: 8 साल का बच्चा शून्य गुरुत्वाकर्षण में रहा, गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

नई दिल्ली: आजकल के युवा अपने हुनर और अद्वितीय प्रतिभाओं के कारण दुनिया में अलग पहचान बना रहे हैं। इसी कड़ी में एक 8 वर्षीय बच्चे ने ऐसा कमाल किया है, जिसे देखकर किसी को भी यकीन करना मुश्किल हो सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मासूम का नाम है जैक मार्टिन प्रेसमैन है और उसने शून्य गुरुत्वाकर्षण में रहने का रिकॉर्ड बना लिया है। जैक ने अपनी यह अद्वितीय उपलब्धि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाई है।

जैक का अनोखा कारनामा

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में जैक को शून्य गुरुत्वाकर्षण में करतब करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में वह अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं और जीरो जी के द्वारा संचालित एक अमेरिकी वाणिज्यिक उड़ान में इस अनुभव को प्राप्त कर रहे हैं। 

अंतरिक्ष का प्रेम और भविष्य की योजनाएं

जैक मार्टिन प्रेसमैन का अंतरिक्ष के प्रति प्रेम बचपन से ही था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ब्लॉग के अनुसार, जैक के परिवार ने उसे शुरू से ही अंतरिक्ष के प्रति उत्साही बनाया। जैक की मां, जेसिका प्रेसमैन ने बताया कि जब जैक बहुत छोटा था, तो उसे अंतरिक्ष के बारे में जानने और समझने का बहुत शौक था।

हमने उसके लिए एक गुप्त अंतरिक्ष कक्ष भी तैयार किया था, जो पूरी तरह से अंतरिक्ष जैसा महसूस होता था। कमरे में नीला रंग, चमकते हुए तारे और ग्रह थे। जैक के पास अपना छोटा सा अंतरिक्ष यान भी था।" 

Exit mobile version