Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki: संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 8 महिलाएं हिरासत में ली गईं, जानें पूरा मामला

यूपी के बाराबंकी में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 8 महिलाएं हिरासत में ली गईं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Barabanki: संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 8 महिलाएं हिरासत में ली गईं, जानें पूरा मामला

बाराबंकी: जनपद के नवाबगंज क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 8 महिलाओं को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं गुजरात की निवासी हैं और स्कूली बच्चों को मैजिक किताबें बेचने के बहाने देशभर में घूमती थीं। स्थानीय लोगों को महिलाओं पर शक होने के बाद पुलिस को सूचना दी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लोगों का मानना है कि महिलाओं का बाहरी कनेक्शन है, जिसको लेकर प्रशासन जांच में जुटा है। पुलिस ने महिलाओं का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया है। महिलाओं के पास पहचान से संबंधित प्रपत्र मौजूद नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक ये संदिग्ध महिलाएं आपस में झगड़ रही थीं। 

सीओ समित त्रिपाठी का बयान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिलाओं की हरकतें संदिग्ध थीं। एसडीएम नवाबगंज आर जगत सांई ने बताया कि 8 महिलाओं का चालान किया गया है। सीओ सुमित त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है।

 

Exit mobile version