Site icon Hindi Dynamite News

Raipur: अस्पताल के ICU में आग लगने से 5 लोगों की मौत, 50 लोगों का चल रहा था इलाज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एक कोविड अस्पताल में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। यहां करीब 50 लोगों का इलाज चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raipur: अस्पताल के ICU में आग लगने से 5 लोगों की मौत, 50 लोगों का चल रहा था इलाज

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एक कोविड अस्पताल में शनिवार को आग लग गई थी। इस आग में 5 लोगों की मौत हो गई है। यहां कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया- अभी तक 5 लोगों की मृत्यु हुई है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है, बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है। आग लगने की वजह आईसीयू में शॉर्ट सर्किट, बताई जा रही है। मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में एक की आग लगने से और दूसरे की आग के बाद ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो जाने से मौत हुई है। ये हादसा रायपुर के पचपेड़ी नाका के पास स्थित राजधानी अस्पताल में हुआ है।
 

इस हादसे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर राज्य सरकार से मदद की अपील की है। रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएं। राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जाए।

Exit mobile version