कुर्सी का घमण्ड या मनबढ़ई? महराजगंज में 30 फीसदी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी नहीं उठाते फोन, अब ऐसे गिरेगी गाज

सरकार और शासन नागरिक सुविधाओं समेत जन शिकायतों की सुनवाई के लिये जहां वर्चुअलिटी को बढ़ावा देने में जुटी हुई हैं, वहीं यूपी के महराजगंज जनपद में ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी जमात मौजूद हैं, जो अपना सरकारी फोन तक नहीं उठाते। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 September 2021, 11:53 AM IST
google-preferred

महराजगंज: कहने को तो केंद्र, राज्य सरकार और शासन नागरिक सुविधाओं समेत जन शिकायतों की सुनवाई के लिये वर्चुअलिटी के तमाम माध्यमों को बढ़ावा देने में जुटी हुई हैं और फोन कॉल्स इन माध्यमों में जनसंवाद का सशक्त माध्यम भी माना जाता है लेकिन सूबे के महराजगंज जनपद में ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी जमात हैं, जो अपना जनसुनवाई समेत तमाम उपयोगों के लिये मुहैय्या कराये गये अपने सरकारी फोन तक नहीं उठाते। आलम यह है कि कहने को तो सभी अधिकारी और कर्मचारी व्यस्त हैं लेकिन जनता के लिये किसी के पास फोन उठाने तक का समय नहीं हैं। ऐसे में उनकी व्यस्तता बड़े सवालों के घेरे में हैं।

महराजगंज जिले के हालात ऐसे है कि यदि बाहर से कोई सीनियर अफसर या कोई जिले का नागरिक या आम आदमी किसी अफसर के पास जरूरत या जानकारी के लिए फोन करता तो संबंधित अफसर या कर्मचारी फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझते हैं। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि फोन चाहे शासन का हो या किसी नागरिक का, ऐसे लापरवाह अधिकारी या कर्मचारी किसी का फोन नहीं उठाते। अब इसे क्या कुर्सी का घमण्ड कहें या मनबढई, यह समझना काफी टेढ़ी खीर है।

कुछ महीने पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कुछ जिलों के अफसरों के मोबाइल पर फोन करवाकर इसकी जांच भी करवायी थी कि कितने अफसर फोन नहीं उठाते। जिसके बाद पकड़ में आये कुछ लापरवाह, मनबढ़ और घमण्डी अफसरों को शासन से लताड़ भी लगी थी लेकिन अफसर और सरकारी कर्मचारी उसके बाद भी सुधरने का नाम तक नहीं ले रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज को शासन से जुड़े सूत्रों से यह जानकारी मिली हैं कि जनपद में करीब 30 फीसदी ऐसे बड़े अफसर और कर्मचारी मौजूद हैं, जो अपना सरकार फोन नहीं उठाते। जानकारी के मुताबिक शासन ने इस बात का संज्ञान लिया हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि ऐसे अफसरों और कर्मचारियों पर जल्द गाज गिर सकती है।

No related posts found.