Site icon Hindi Dynamite News

Raibareli News: ब्रह्मकुमारी आश्रम में होगा 3 दिवसीय श्रीमद भागवत गीता पाठ, सुप्रसिद्ध गायक ब्रह्माकुमार अविनाश भाई जी देंगे मुख्य प्रस्तुति

रायबरेली के ब्रह्मकुमारी आश्रम में तीन दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raibareli News: ब्रह्मकुमारी आश्रम में होगा 3 दिवसीय श्रीमद भागवत गीता पाठ, सुप्रसिद्ध गायक ब्रह्माकुमार अविनाश भाई जी देंगे मुख्य प्रस्तुति

रायबरेली: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय जिला मुख्यालय भाग्य भवन सुभाष नगर रायबरेली के तत्वाधान में त्रिदिवसीय संगीतमय राजयोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।गीतों के माध्यम से श्रीमद् भगवत गीता ज्ञान दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम 28, 29, 30 मार्च 2025 प्रतिदिन सायं 5:00 से 8:00 तक आरुषि उत्सव लॉन, बजरंग नगर, कानपुर रोड में आयोजित किया जाएगा।

रायबरेली सेवाकेंद्र की मुख्य निर्देशिका ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने बताया कि विदर्भ, नागपुर, महाराष्ट्र के  सुप्रसिद्ध गायक ब्रह्माकुमार अविनाश भाई जी इस कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तुति देंगे। भ्राता अविनाश जी पिछले 15 वर्षों से भारत के कोने-कोने में संगीतमय राजयोग शिविर कराते है। आपके कार्यक्रम जनमानस में बहुत ही लोकप्रिय होते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के अनुसार, कार्यक्रम के प्रथम दिवस में आत्म दर्शन कराया जाएगा। जिसमें शरीर को चलाने वाली दिव्य चेतना (आत्मा) का परिचय दिया जाएगा। राजयोग के द्वारा सुंदर आत्म अनुभूति भी कराई जाएगी।द्वितीय दिवस परमात्म दर्शन का होगा। जिसमें सर्व आत्माओं के पिता, परमात्मा, परमशक्ति का दिव्य अलौकिक परिचय दिया जाएगा एवं दिव्य परमात्म अनुभूति कराई जाएगी।

तृतीय एवं अंतिम दिवस स्वर्ग दर्शन का होगा। जिसमें आने वाली स्वर्णिम दुनिया, श्री लक्ष्मी श्री नारायण का दरबार एवं दैवीय संस्कृति, सतयुगी दुनिया का दिव्य दर्शन कराया जाएगा। भाग्य भवन जिला मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा जी ने जनमानस से बड़ी संख्या में पधार कर इस कार्यक्रम का लाभ उठाने का आवाहन किया।

डॉ गीता  ने ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय दिया। वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र अग्रवाल  ने कहा इस प्रकार का कार्यक्रम नगर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है तो सभी से निवेदन है कृपया एक बार आकर इसका लाभ अवश्य उठाएं। ब्रह्माकुमारी शालिनी बहन ने सभी पत्रकार बंधुओ का धन्यवाद किया। इस प्रेस वार्ता में ब्रह्माकुमारी जान्हवी, अंजू, आरती, सीमा, सरिता, शिखा, जागृति, रूपाली उपस्थित रहीं।

Exit mobile version