दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 199 नये मामले सामने आये, तीन मरीजों की मौत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 199 नये मामले सामने आये जबकि इस दौरान तीन और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है।

कोरोना वायरस (फाइल)
कोरोना वायरस (फाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 199 नये मामले सामने आये जबकि इस दौरान तीन और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है।

विभाग के अनुसार संक्रमण की दर 7.07 प्रतिशत रही। शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,653 हैं जिनमें से 1,303 मरीज घरों में पृथकवास में हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले, सात मरीजों की मौत

विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया है कि नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,39,741 और मृतक संख्या 26,637 हो गई।

 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में फिर तेजी से पांव पसारने लगा कोरोना, जानिये कितने नये मामले आये सामने










संबंधित समाचार