बड़ी ख़बर: IPS बालाजी श्रीवास्तव बने दिल्ली पुलिस के नये कमिश्नर, नहीं मिला SN श्रीवास्तव को एक्सटेंशन
दिल्ली पुलिस के नये कमिश्नर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है। सीनियर IPS अफसर बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमीश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के नये कमिश्नर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है। सीनियर IPS अफसर बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमीश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। फिलहाल उनको दिल्ली पुलिस का कार्यवाहक कमिश्नर बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों से इस पद पर उनके नाम की चर्चा हो रही थी।
Big Breaking on @DynamiteNews_:
No extension to Delhi Police Commissinor SN Shrivastava.
1988 Batch Senior IPS Balaji Srivastava given additional charge of CP, @DelhiPoliceयह भी पढ़ें | Delhi police:पढिये दिल्ली पुलिस कमिश्नर की अपने पूरे स्टाफ के नाम लिखी ये भावपूर्ण चिट्ठी, किसान आंदोलन पर कही ये बातें
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) June 29, 2021
बालाजी श्रीवास्तव 1988 बेच के IPS अधिकारी हैं। हालांकि फिलहाल उनको कमीश्नर का लुक आफ्टर चार्ज दिया गया है। बालाजी श्रीवास्तव इस वक्त स्पेशल सीपी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, जानिये पूरा मामला
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव बुधवार को रिटायर होने वाले हैं। यह आदेश उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी से जारी किया गया है।