Uttar Pradesh: चित्रकूट में भाजपा सांसद आर के पटेल समेत 19 लोगों को कोर्ट ने सुनाई ये सजा, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की एक अदालत ने 13 साल पुराने एक मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद आर के पटेल समेत 16 लोगों को एक साल की तथा तीन को एक महीने की सजा सुनायी है।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 November 2022, 6:25 PM IST
google-preferred

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की एक अदालत ने 13 साल पुराने एक मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद आर के पटेल समेत 16 लोगों को एक साल की तथा तीन को एक महीने की सजा सुनायी है।

इसके अलावा एक अभियुक्त की मृत्यु हो चुकी है।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार के कार्यकाल में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव और ट्रेन रोकने के मामले मे 20 लोगों पर दोष सिद्ध करते हुए बाँदा चित्रकूट के सांसद आर के पटेल और दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे पूर्व विधायक वीर सिंह समेत 16 लोगों को एक एक वर्ष की सजा सुनाई है।

बीस में से एक अभियुक्त राज बहादुर यादव की मौत हो चुकी है जबकि महेंद्र गुलाटी, गुलाब और राजेंद्र शुक्ला को एक-एक माह की सजा सुनाई गई है।(वार्ता)

Published : 
  • 21 November 2022, 6:25 PM IST

Related News

No related posts found.