Uttar Pradesh: नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से 17 लोग बीमार

जिले के मोदीनगर इलाके में नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू के आटे के सेवन से 17 लोग बीमार पड़ गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Updated : 24 March 2023, 8:18 AM IST
google-preferred

गाजियाबाद: जिले के मोदीनगर इलाके में नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू के आटे के सेवन से 17 लोग बीमार पड़ गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि पेट में दर्द और डायरिया की शिकायत के बाद परिवार के सदस्यों ने उन्हें निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

नवरात्रि में उपवास तोड़ने के लिए कुट्टू के आटे से बनी रोटी का सेवन किया जाता है।

मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रितेश त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘हमें सूचना मिली कि मोदीनगर इलाके में बुधवार रात कुट्टू के आटे के सेवन के बाद 17 लोग बीमार पड़ गए। इन सभी की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘स्थानीय खाद्य प्रशासन की मदद से कुट्टू के आटे का नमूना एकत्र किया गया है और जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।'

Published : 
  • 24 March 2023, 8:18 AM IST

Related News

No related posts found.