उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सचिव सुनील कुमार गुप्ता सहित 16 आईएएस को केन्द्र सरकार में मिला प्रमोशन

1987 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस और वर्तमान में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सचिव सुनील कुमार गुप्ता का लंबे वक्त से प्रमोशन लटका हुआ था। अब जाकर इनकी किस्मत ने इनका साथ दिया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 September 2023, 5:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत सरकार के नियुक्ति मामलों की समिति ने देश के 16 आईएएस अफसरों को केन्द्र में अतिरिक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के समकक्ष पद संभालने के लिए सूचीबद्ध किया है। 

ये सभी अफसर संयुक्त सचिव स्तर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे अब इनको प्रमोशन देकर अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। 

इनमें एक-एक आईएएस 1987, 1996 और 1997 बैच के हैं जबकि शेष 13 अफसर 1998 बैच के हैं।

1996 बैच की यूपी कैडर की अनिता मेश्राम और 1997 बैच के तमिलनाडु कैडर के पंकज कुमार बंसल को भी प्रमोशन मिला है।

1987 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस और वर्तमान में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सचिव सुनील कुमार गुप्ता का लंबे वक्त से प्रमोशन लटका हुआ था। इनकी रिटायरमेंट भी इसी साल 31 दिसंबर को है और अब जाकर इनको अतिरिक्त सचिव के समकक्ष पद संभालने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। 

इनके अलावा 1998 बैच के ज्ञानेन्द्र डी त्रिपाठी, श्रीकांत नागुलापल्ली, रित्विक रंजनाम पांडेय, निकुंज कुमार श्रीवास्तव, विशाल चौहान, राजीव कुमार मित्तल, सौरभ विजय, आनंदराव विष्णु पाटिल, पुनीत अग्रवाल, ज्ञानेश भारती, संतोष दत्तात्रेय वैद्य, वंदना यादव को अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। विशाल गगन को अतिरिक्त सचिव के समकक्ष के पद पर प्रमोशन दिया गया है।

Published : 
  • 17 September 2023, 5:12 PM IST

Related News

No related posts found.