Site icon Hindi Dynamite News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 151 जोड़े बने हम सफर

गुरूवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा अमेठी में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 151 जोड़े एक दूसरे के जीवन साथी बने। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 151 जोड़े बने हम सफर

अमेठी: गुरूवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा अमेठी में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 151 जोड़े एक दूसरे के जीवन साथी बने। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नवयुवक दंपतियों को 10000 रुपया की गृहस्थी की सामग्री दी गई। वहीं 35000 की नगद धनराशि विवाह जोड़े के खाते में भेजी जायेगी। सभी का विवाह उनके धर्म और रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ। जिसमें हिंदू जोड़ों के लिए हिंदू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार फेरे हुए। जबकि मुस्लिम नवयुवक दंपतियों का निकाह पढ़ा गया।

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में बड़ी घटनाः दिनदहाड़े गोली मारकर पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, लूटे लाखों रुपए

सभी नव दंपत्ति विवाह करके अत्यधिक प्रसन्न मुद्रा में थे। विधायक तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह, जिलाधिकारी अरुण कुमार और ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने वर- वधु और उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायक तिलोई मयकेश्वर शरण सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीब परिवार की पुत्रियों की शादी हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में सरकार के तरफ से 51000 रुपया प्रत्येक जोड़े के ऊपर खर्च किए जाने का प्राविधान है।

यह भी पढ़ेंः बनारस में डीआरयूसीसी पूर्वोत्तर रेलवे की बैठक,सदस्यों ने रखी रेलवे से जुड़ी समस्याएं 

जिसमें 35000 रुपए सीधे उनके खाते में व 10000 रुपया  की सामग्री तथा 6000 रुपया उनकी व्यवस्था पर खर्च किए जाने का प्राविधान है। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा, सीओ तिलोई राजकुमार, तहसीलदार तिलोई श्रद्धा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version