नाव पलटने से 13 लोगों की मौत, कई बचाये गये, जानिये जाम्बिया में कैसे हुई ये घटना

जाम्बिया के उत्तरी प्रांत लुआपुला में एक नाव पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य बच गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2025, 12:35 PM IST
google-preferred

लुआपुला: जाम्बिया के उत्तरी प्रांत लुआपुला में एक नाव पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य बच गए। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जिले के आयुक्त गॉडफ्रे चिलाम्बवे ने ‘टाइम्स ऑफ जाम्बिया’ को यह कहते हुए उद्धृत किया कि दुर्घटना सोमवार सुबह कावाम्बवा जिले में लुएना नदी में तेज बहाव के कारण हुई।

 उस समय पीड़ित (सभी चीनी कंपनी के कर्मचारी) काम पर जा रहे थे।

उनके अनुसार प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि नाव को चलाने के लिए इस्तेमाल की गई छड़ी टूट गई, जिससे पीड़ितों को अपने हाथों का उपयोग करना पड़ा, लेकिन नाव तेज बहाव के कारण पलट गई।

उन्होंने कहा कि अब तक केवल नौ शव बरामद किए गए हैं, उन्होंने कहा कि शेष शवों को निकालने में मदद के लिए गोताखोरों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

No related posts found.