डिज्नी+हॉटस्टार पर 29 दिसंबर को रिलीज होगी ’12वीं फेल’

मशहूर निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ का डिजिटल प्रीमियर 29 दिसंबर को ओटीटी मंच डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 December 2023, 5:44 PM IST
google-preferred

मुंबई:  मशहूर निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' का डिजिटल प्रीमियर 29 दिसंबर को ओटीटी मंच डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा।

विक्रांत मैसी और मेधा शंकर अभिनीत यह फिल्म 27 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डिज्नी+हॉटस्टार ने शनिवार को अपने आधिकारिक 'एक्स' पृष्ठ पर फिल्म के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की।

ओटीटी मंच ने कहा,''अगर कोई फिल्म है जो वर्ष 2024 के शुरू होने से पहले आपको जरूर देखनी चाहिए तो वह है 12वीं फेल जो 29 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।''

फिल्म '12वीं फेल' अनुराग पाठक के सबसे अधिक बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की जीवन यात्रा को दर्शाती है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था और इसने 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

इस फिल्म में अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर, संजय बिश्नोई और प्रियांशु चटर्जी ने भी काम किया है।

 

Published : 
  • 24 December 2023, 5:44 PM IST

Related News

No related posts found.