अमेरिका में 100 यहूदी कब्रों को क्षतिग्रस्त किया गया

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के फिलाडेल्फिया के एक यहूदी कब्रिस्तान में करीब 100 कब्रों को क्षतिग्रस्त किया गया है। स्थानीय मीडिया ने अमेरिकी पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है।

फ़ाइल फोटो
फ़ाइल फोटो


न्यूयार्क: अमेरिका के फिलाडेल्फिया के एक यहूदी कब्रिस्तान में करीब 100 कब्रों को क्षतिग्रस्त किया गया है। स्थानीय मीडिया ने अमेरिकी पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। 

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक सप्ताह से भी कम समय में हुई दूसरी घटना है। इससे पहले मिसूरी में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। 

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस ने प्रेस वार्ता में प्रमुख संगठनों के प्रवेश पर रोक लगाई

यहूदी कब्रिस्तान

 

कब्रों के साथ लगे पत्थरों को जान बूझकर तोड़ने का यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब कब्रिस्तान में आए एक व्यक्ति ने रविवार को पुलिस को फोन कर अपने तीन रिश्तेदारों की कब्रों के पत्थरों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि शनिवार रात 100 अन्य कब्रों पर लगे पत्थरों को भी नुकसान पहुंचाया गया। 

 

व्हाइट हाउस

 

जूइश कम्युनिटी सेंटर एसोसिएशन के अनुसार, केवल इस साल 27 राज्यों में 54 यहूदी समुदायिक केंद्रों को दर्जनों बम हमलों की धमकियां मिल चुकी हैं। 

व्हाइट हाउस ने देश में यहूदी समुदाय के खिलाफ धमकियों की निंदा की है।  (आईएएनएस)










संबंधित समाचार