Happy Birthday Virat Kohli: यूं ही नहीं ‘किंग’ कहलाते हैं कोहली, जानें उनके 10 ‘विराट रिकॉर्ड्स’

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का वो नाम हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी और जुनून से क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षर लिखे हैं। “रन मशीन” के नाम से मशहूर कोहली ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो आने वाले समय में शायद ही कोई तोड़ पाए।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 November 2025, 11:08 AM IST
google-preferred

New Delhi: विराट कोहली सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक ब्रांड हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में अपनी पहचान बनाई है। “रन मशीन” के नाम से मशहूर कोहली ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं। आज, 5 नवंबर को जब विराट कोहली अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं।

BCCI ने दी शुभकामनाएं

बीसीसीआई ने उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “टीम इंडिया के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान, तीन बार के ICC टूर्नामेंट विजेता विराट कोहली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

विराट कोहली के टॉप 10 रिकॉर्ड

1. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

विराट कोहली ने 2023 में अपना 51वां वनडे शतक लगाया, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। यह रिकॉर्ड फिलहाल किसी और बल्लेबाज़ के लिए तोड़ पाना बेहद मुश्किल लगता है।

2. 10,000 रन बनाने वालों में सबसे ऊंचा औसत

वनडे में 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ों में विराट का औसत 59.47 है, जो उन्हें सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों से आगे रखता है।

3. टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ों में सर्वाधिक दोहरे शतक

विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में सात दोहरे शतक हैं। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सर्वाधिक दोहरे शतक हैं, जो उन्हें सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण से आगे रखते हैं।

4. एक IPL सीज़न में सर्वाधिक रन

आईपीएल 2016 में कोहली ने सिर्फ 17 मैचों में 973 रन बनाए थे, जिसमें चार शानदार शतक शामिल थे। आज भी यह एक सीज़न में बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है।

5. टेस्ट में भारतीय के रूप में सबसे ऊंची ICC रेटिंग

2018 में विराट कोहली को 937 रेटिंग अंक मिले थे, यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा हासिल की गई अब तक की सबसे ऊंची रेटिंग है।

6. विदेश में एक सीरीज में चार शतक

2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने चार शतक जड़े थे। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा विदेशी सरज़मीं पर हासिल की गई अद्भुत उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें- क्रिकेटर बनते हैं अफसर तो मिलती है कितनी सैलरी? DSP सिराज और दीप्ति का वेतन सुनकर उड़ जाएंगे होश

7. कप्तान के रूप में लगातार 9 टेस्ट सीरीज़ जीत

विराट की कप्तानी में भारत ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज़ जीतीं, जिससे उन्होंने रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की और भारत को टेस्ट क्रिकेट की ताकत बनाया।

8. वनडे में सबसे तेज़ 10,000 रन

कोहली ने मात्र 205 पारियों में 10,000 रन पूरे किए, जो क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज़ मील का पत्थर है।

9. तीनों प्रारूपों में 27,000+ रन

तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी20) में विराट कोहली के 27,000 से अधिक रन हैं। यह आंकड़ा उनकी निरंतरता और फिटनेस का प्रमाण है।

यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के बेटे की खुल गई किस्मत! इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मिला मौका

10. भारत के सबसे सफल विदेशी कप्तान

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ में ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज कीं। खासकर 2018-19 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ जीत भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 November 2025, 11:08 AM IST