10 चौके और 8 छक्के… वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा तूफानी शतक, इतिहास में दर्ज हुआ नाम

भारतीय युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में सिर्फ 36 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया। 14 साल के वैभव ने लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज़ शतक बनाया और सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नाम दर्ज कराया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 24 December 2025, 11:12 AM IST

Ranchi: भारतीय क्रिकेट के युवा प्रतिभा, वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जोरदार वापसी की है। 14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने बुधवार, 24 दिसंबर को रांची के JSCA ओवल ग्राउंड में विजय हज़ारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा दूसरा सबसे तेज़ शतक बनाकर इतिहास रच दिया। वैभव बिहार विजय हज़ारे ट्रॉफी टीम के उप-कप्तान भी हैं।

सिर्फ 36 गेंदों में शतक

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की। उन्होंने पहले ही दिन पहली पारी में केवल 36 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के जड़े। बिहार के उप-कप्तान ने 12वें ओवर में केवल एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। यह रिकॉर्ड उनकी तकनीक और आक्रामक खेल की सटीक झलक दिखाता है।

वैभव के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड

वैभव के इस रिकॉर्ड से पहले, अनमोलप्रीत सिंह ने 21 दिसंबर, 2024 को विजय हज़ारे ट्रॉफी के अहमदाबाद मैच में पंजाब के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाया था। उस मैच में अनमोलप्रीत ने 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 गेंदों में 115 रन नाबाद बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। वैभव का शतक इसी सूची में दूसरे स्थान पर आता है और उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपना नाम और ऊंचा कर दिया है।

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल के दुश्मन बने कप्तान सूर्या? टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने की वजह आई सामने

लिस्ट A क्रिकेट में वैश्विक तुलना

वैभव सूर्यवंशी का यह शतक केवल भारतीय रिकॉर्ड तक सीमित नहीं है। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ जेक फ्रेज़र-मैकगर्क के नाम है। उन्होंने 8 अक्टूबर, 2023 को एडिलेड में तस्मानिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 29 गेंदों में शतक बनाया था। वैभव की पारी इस वैश्विक रिकॉर्ड के बेहद करीब है और उनकी प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

यह भी पढ़ें- 1 रन की दरकार... 'क्रिकेट के भगवान' के क्लब में शामिल होंगे कोहली! जानें क्या है वो खास रिकॉर्ड?

सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी

वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। 24 दिसंबर, 2025 तक उनकी उम्र केवल 14 साल और 272 दिन थी। इस उम्र में इस तरह का प्रदर्शन युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और भविष्य में उन्हें बड़े टूर्नामेंटों में खेलने का रास्ता खोलता है।

Location : 
  • Ranchi

Published : 
  • 24 December 2025, 11:12 AM IST