ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 39 साल के ख्वाजा का करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने कई मौकों पर टीम को जीत भी दिलाई है। जानें कब वह अपना लास्ट मैच खेलने वाले हैं…

उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान (Img: Internet)
Canberra: 2026 का पहला बड़ा क्रिकेट रिटायरमेंट सामने आ गया है। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, 39 साल के ख्वाजा के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि वह अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज़ का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच का खास महत्व उस्मान ख्वाजा के लिए भी है, क्योंकि यह उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा। 39 साल के ख्वाजा ने 2011 में इसी सिडनी के मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था और अब वहीं से अपने 14 साल लंबे इंटरनेशनल करियर का अंत करेंगे।
सिडनी टेस्ट से पहले ख्वाजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने कहा, "क्रिकेट ने मुझे मेरी कल्पना से कहीं ज़्यादा दिया है। मेरे पास ऐसी यादें हैं जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। इस खेल ने मुझे बेहतरीन दोस्त दिए हैं और कई ज़रूरी सबक सिखाए हैं। लेकिन कोई भी करियर सिर्फ़ एक इंसान का नहीं होता; इसमें कई लोगों का योगदान होता है। मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया है, और वे कभी भी हाइलाइट रील्स में नहीं दिखेंगे। आपके बलिदानों के लिए धन्यवाद।"
उस्मान ख्वाजा की यात्रा बेहद खास रही है। वह पाकिस्तान में पैदा हुए पहले मुस्लिम क्रिकेटर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला। ख्वाजा का करियर कई ऐतिहासिक पलों से भरा है। 2023 में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती। रेड-बॉल क्रिकेट में अपनी निरंतरता और प्रतिभा के कारण ख्वाजा आज चैंपियन खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: महज 8 मिनट और टिकट हुई छूमंतर! रोहित-कोहली का दिखा गजब क्रेज
ख्वाजा ने 2011 में टेस्ट डेब्यू के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए 87 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 43.39 की औसत से 6206 रन बनाए हैं, जिनमें 16 शतक शामिल हैं। अब वह अपना 88वां और आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट को यादगार तरीके से अलविदा कहेंगे।
ख्वाजा की उपलब्धियां केवल टेस्ट तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 40 वनडे मैच खेले और 42 की औसत से 1554 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 9 मैचों में 241 रन का योगदान दिया। उनके यह आंकड़े दिखाते हैं कि वह सभी फॉर्मेट में टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं।
उस्मान ख्वाजा का 14 साल लंबा करियर 4 जनवरी को सिडनी में अंतिम टेस्ट मैच के साथ समाप्त होगा। यह उनके लिए न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि का समय है, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उनके योगदान और इतिहास को याद करने का भी समय है। फैंस और क्रिकेट जगत के लिए यह मैच भावनाओं से भरा रहेगा।