रेफरी की गलती…या पाक परस्ती? हारकर भी टॉस कैसे जीत गई पाकिस्तान टीम, VIDEO में देखें सुबूत

भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस के दौरान हुई बड़ी गड़बड़ी ने विवाद खड़ा कर दिया है। जहां टॉस का सही नतीजा भारत के पक्ष में था, वहीं मैच रेफरी की गलती या संभावित पक्षपात के कारण टॉस पाकिस्तान को दे दिया गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 October 2025, 5:17 PM IST
google-preferred

Colombo: कोलंबो में महिला विश्व कप 2025 के हाई-वोल्टेज मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच टॉस के दौरान ऐसा विवाद खड़ा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया। जहां टॉस का नतीजा साफ था कि भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतना चाहिए था, वहीं मैच रेफरी की गलती या किसी पाक समर्थक पक्षपात के चलते टॉस पाकिस्तान को दे दिया गया।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो चुका है, जो इस मामले में उठे सवालों को और गहरा करता है। जानिए कैसे एक छोटी सी चूक ने मैच का माहौल बिगाड़ दिया और क्या सच में इस विवाद के पीछे पाक परस्ती का हाथ था।

टॉस के दौरान हुई बड़ी गड़बड़ी

मैच के दौरान टॉस की प्रक्रिया शुरू हुई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस फेंका, जबकि पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने "टेल्स" की घोषणा की। मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज़ और टॉस प्रेजेंटर मेल जोन्स ने "हेड्स इज़ द कॉल" कहा। टॉस का नतीजा हेड्स आया, जिसके हिसाब से भारत को टॉस जीतना चाहिए था। लेकिन इसके बावजूद टॉस पाकिस्तान को दे दिया गया।

भारतीय कप्तान ने नहीं उठाई आवाज

हरमनप्रीत कौर को इस गड़बड़ी का पता नहीं चला, और उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। संभवतः शोरगुल या मैच के माहौल के कारण फातिमा सना की आवाज़ उन्हें सही तरीके से सुनाई नहीं दी। ऐसे में भारतीय कप्तान अपनी बात प्रभावी ढंग से नहीं रख पाईं। टॉस का सही परिणाम बताना मैच रेफरी और टॉस प्रेजेंटर की जिम्मेदारी होती है, लेकिन इस बार वह जिम्मेदारी पूरी नहीं हो पाई।

पाकिस्तान को टॉस के बाद गेंदबाजी का मौका

टॉस के बाद जब पाकिस्तान की कप्तान से पूछा गया कि वे पहले बल्लेबाजी करेंगी या गेंदबाजी, तो फातिमा सना ने बिना किसी हिचकिचाहट के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इस फैसले के कारण भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने पर मजबूर हो गई। यह स्थिति भारतीय टीम के लिए असुविधाजनक साबित हो सकती है क्योंकि टॉस के सही नतीजे के आधार पर रणनीति बनाना जरूरी होता है।

विवाद और बढ़ने की संभावना

इस घटना का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी किया गया है, जिससे इस विवाद को लेकर चर्चा और भी तेज हो गई है। क्रिकेट में टॉस जैसी गलतियां बहुत कम होती हैं, इसलिए इस मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है। फिलहाल, मैच शुरू हो चुका है और भारत बल्लेबाजी कर रहा है, लेकिन यह विवाद मैच के दौरान तनाव बढ़ा सकता है।

इस प्रकार, कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महिला विश्व कप 2025 के मैच में टॉस के समय हुई गलती ने टीम इंडिया को धोखा दिया। मैच रेफरी की इस भूल से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर असहाय दिखीं। उम्मीद की जा रही है कि मैच अधिकारियों द्वारा इस मामले की समीक्षा की जाएगी और भविष्य में ऐसी गलतियों से बचा जाएगा।

Location : 
  • Colombo

Published : 
  • 5 October 2025, 5:17 PM IST

Advertisement
Advertisement