“बस नतीजे मायने…” कोच गौतम ने टीम इंडिया को दी ‘गंभीर’ सलाह, एक्शन मोड में आए नजर- VIDEO

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने 2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों के बीच कहा कि अब बहाने नहीं चलेगे, बल्कि जीत ही लक्ष्य है। उन्होंने खिलाड़ियों के दबाव में मजबूत होने, खुली और ईमानदार ड्रेसिंग रूम, और फिटनेस पर जोर दिया। गंभीर ने शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के विकास पर भी प्रकाश डाला।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 November 2025, 3:13 PM IST
google-preferred

New Delhi: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने 2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों के बीच टीम के रवैये और मानसिकता को लेकर एक अहम बयान दिया है। गंभीर ने स्पष्ट कर दिया कि अब बहाने काम नहीं आएंगे, बल्कि जीतना ही एकमात्र लक्ष्य है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ से पहले बीसीसीआई ने गंभीर के इंटरव्यू का टीज़र जारी किया, जिसमें वह अपने चिर-परिचित "फाइटर मोड" में दिखाई दिए।

हार को जश्न नहीं

गंभीर ने कहा, "एक देश और एक व्यक्ति के तौर पर, हमें कभी भी हार का जश्न नहीं मनाना चाहिए।" उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और उनके सख्त और निष्पक्ष नेतृत्व की पहचान को और मजबूत किया। गंभीर ने यह भी जोड़ा कि असली परीक्षा मैदान में होती है, न कि बहानों में, "इसे गहरे समुद्र में फेंक दो, असली परीक्षा वहीं है।"

खिलाड़ियों के मानसिक विकास पर दिया जोर

गंभीर ने खिलाड़ियों के मानसिक विकास पर जोर दिया। उनका मानना है कि दबाव ही खिलाड़ियों को मजबूत बनाता है। उदाहरण के तौर पर, शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाना भी इसी सोच का हिस्सा था। गंभीर ने कहा, "उसे टीम के सबसे निचले स्तर पर ले आओ ताकि वह अपनी ताकत पहचान सके।" यह दृष्टिकोण खिलाड़ियों को जिम्मेदारी और आत्मविश्वास सिखाने का एक तरीका है।

यह भी पढ़ें- CSK छोड़ने की अटकलों के बीच जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ ‘गायब’, जानें क्या है वजह?

ड्रेसिंग रूम में पारदर्शी और ईमानदार

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अब खुलापन और पारदर्शिता की संस्कृति है। गंभीर ने बताया, "यह एक बहुत ही ईमानदार ड्रेसिंग रूम है। यहां कोई कुछ नहीं छिपाता, सब कुछ खुलकर कहा जाता है।" उनका मानना है कि यही ईमानदारी और खुलापन टीम को मैदान में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें- Unbreakable Records: क्रिकेट के वो 4 रिकॉर्ड जिनका टूटना बेहद मुश्किल, एक बल्लेबाज ने तो मचाई थी तबाही

तैयारी पर विशेष ध्यान

गंभीर ने स्वीकार किया कि टीम अभी अपनी चरम क्षमता पर नहीं पहुंची है, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि अगले तीन महीनों में टीम पूरी तरह तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा, "टी20 विश्व कप से पहले हमारे पास समय है। फिटनेस और एकाग्रता हमें वहाँ ले जाएगी जहां हम पहुंचना चाहते हैं।"

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 November 2025, 3:13 PM IST