Mackay: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज 22 अगस्त को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी वजह से जिसके कारण वह आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं? जिसकी जानकारी खुद सीएसए ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
क्यों नहीं खेलें टेम्बा बावुमा?
सीएसए ने पुष्टि की है कि कप्तान टेम्बा बावुमा के खिलाफ शुक्रवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। बावुमा ने पहले वनडे में शानदार 65 रन की पारी खेली थी और दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, बोर्ड ने उन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम देने का फैसला लिया है। उन्होंने हाल ही में हैमस्ट्रिंग की चोट से वापसी की है, जो उन्हें जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान लगी थी।
सीएसए का आधिकारिक बयान
सीएसए की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हालांकि पहले वनडे के दौरान बावुमा पूरी तरह फिट दिखे, लेकिन मेडिकल टीम ने एहतियातन दूसरे मैच में उन्हें आराम देने की सिफारिश की है।” बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि बावुमा रविवार को तीसरे में टीम की कप्तानी करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में, एडेन मार्करम दूसरे मैच में कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
ODI captain Temba Bavuma has been rested for the second match against Australia.
This decision is part of his workload management, as he recovered from a hamstring strain which he sustained during the WTC Final in June.
Although he experienced no discomfort during the first… pic.twitter.com/BEb2af8LOz
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 22, 2025
दूसरे वनडे में सीरीज कब्जाने का मौका
पहला वनडे 98 रनों से जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में दूसरा वनडे जीतकर वे सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी, जिससे प्रोटियाज के लिए वनडे में वापसी जरूरी हो गई थी।
टॉस रिपोर्ट और बदलाव
दूसरे वनडे में एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। कप्तान बावुमा की जगह टोनी डी जोरजी को शामिल किया गया है, जबकि संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण बाहर किए गए प्रेनेलन सुब्रायन की जगह सेनुरन मुथुसामी को टीम में मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया ने केवल एक बदलाव किया है- जेवियर बार्टलेट की जगह बेन ड्वारशियस को शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, बेन ड्वारशियस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।