Site icon Hindi Dynamite News

स्मृति मंधाना या फाइनल की शतकवीर… किसे बड़ा अवॉर्ड देने जा रहा ICC? ये तीन खिलाड़ी हुईं नॉमिनेट

आईसीसी ने अक्टूबर 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा की है, जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना को नामांकित किया गया है। मंधाना ने महिला वनडे विश्व कप 2025 में नौ मैचों में 434 रन बनाकर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
स्मृति मंधाना या फाइनल की शतकवीर… किसे बड़ा अवॉर्ड देने जा रहा ICC? ये तीन खिलाड़ी हुईं नॉमिनेट

New Delhi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित खिलाड़ियों की सूची जारी की।
महिला वर्ग में भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना का नाम भी शामिल है। उनके शानदार प्रदर्शन ने भारत को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई, और अब वह इस महीने के पुरस्कार की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।

विश्व कप 2025 में मंधाना का शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने वाली स्मृति मंधाना ने टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने नौ मैचों में 54.25 की औसत से कुल 434 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

फाइनल समेत कई अहम मौकों पर मंधाना ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि मंधाना ने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के चलते पहले ही यह सम्मान जीत लिया था, और अब उनके पास लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतने का मौका है।

वोलवार्ड्ट और गार्डनर भी दौड़ में

महिला वर्ग में मंधाना के साथ दो और बड़ी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ड्ट और ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ऐश गार्डनर को भी नामांकित किया गया है। वोलवार्ड्ट 2025 महिला विश्व कप की टॉप रन स्कोरर रहीं। उन्होंने नौ मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 571 रन बनाए। फाइनल में भारत के खिलाफ भी उन्होंने शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें- क्रिकेट से कुर्की तक, ED ने अटैच की करोड़ों की संपत्ति; अवैध सट्टेबाजी ऐप केस में फंसे दिग्गज खिलाड़ी

वहीं, ऐश गार्डनर ने सात मैचों में 82 की औसत से 328 रन बनाए और गेंद से भी अहम योगदान दिया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुरुष वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों की कमी

अक्टूबर के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ की सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। इस श्रेणी में दक्षिण अफ्रीका के सेनुरन मुथुसामी, पाकिस्तान के नौमान अली और अफगानिस्तान के राशिद खान को नामांकित किया गया है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: क्वींसलैंड में भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर, ऑस्ट्रेलिया को दी 48 रनों से करारी शिकस्त

मुथुसामी ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 11 विकेट लिए और 106 रन बनाए, जबकि नौमान अली ने उसी सीरीज़ में 14 विकेट झटके। राशिद खान ने अक्टूबर में टी20 और वनडे दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 विकेट हासिल किए।

Exit mobile version