Site icon Hindi Dynamite News

शुभमन गिल ने किया 47 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, इस दिग्गज को भी छोड़ दिया पीछे

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। अब वह एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
शुभमन गिल ने किया 47 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, इस दिग्गज को भी छोड़ दिया पीछे

New Delhi: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल अलग ही आक्रामक अंदाज में खेलते नजर आ रहे हैं। कमाल की बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने इस सीरीज में अब तक कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। ऐसे में अब ओवल के मैदान पर भी उन्होंने 47 साल बाद एक बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। अब वह एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस मामले में सुनील गावस्कर अब उनसे आगे निकल गए हैं। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 11 रन बनाने थे। इस मैच में 11 रन बनाकर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड

सुनील गावस्कर ने साल 1978/79 में ये कारनामा किया था। उन्होंने बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे। हालांकि, अब ये रिकॉर्ड गिल ने तोड़ दिया है। अब वह एक टेस्ट सीरीज में 733 रन से अधिक रन बनाकर बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अब गावस्कर दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन

लिस्ट में 3 बार कोहली का नाम

इसके अलावा तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है। उन्होंने 2017-18 में एक टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे। किंग कोहली ने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ किया था। चौथे नंबर पर भी किंग कोहली का नाम है। उन्होंने 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में 610 रन बनाए थे। इसके बाद पांचवां स्थान भी उनका नाम है। उन्होंने 2018 में भारतीय कप्तान के तौर पर 593 रन बनाए थे।

सीरीज बचाने उतरी टीम इंडिया

जानकारी के लिए बता दें कि यह पांचवां टेस्ट भारत के साथ-साथ इंग्लैंड के लिए भी काफी अहम है। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ी हुई है। ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर टीम सीरीज बराबरी पर खत्म करने की कोशिश में रहेगी। जबकि इंग्लैंड भी ये मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने का प्रयास करेगी।

 

 

Exit mobile version