Site icon Hindi Dynamite News

Asia Cup 2025: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में शामिल होंगे संजू सैमसन? KCL में लगातार मचा रहे धमाल

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों की तैयारी अंतिम मोड़ पर है। ऐसे में कई भारतीय फैंस के मन में सावल है कि क्या टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में संजू सैमसन को जगह मिलेगी?
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Asia Cup 2025: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में शामिल होंगे संजू सैमसन? KCL में लगातार मचा रहे धमाल

Thiruvananthapuram: केरल क्रिकेट लीग (KCL 2025) में संजू सैमसन का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लगातार चौथी बार 50+ स्कोर बनाया है, जिससे उनकी बल्लेबाजी की चर्चा हर जगह हो रही है। एशिया कप 2025 की टीम में उनकी जगह को लेकर पहले संदेह था, लेकिन अब उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल हो गया है।

एलेप्पी रिपल्स के खिलाफ धमाकेदार पारी

KCL 2025 के 22वें मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स का सामना एलेप्पी रिपल्स से हुआ। एलेप्पी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का लक्ष्य दिया। कोच्चि की ओर से ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 83 रन ठोक दिए। उनका स्ट्राइक रेट 202.44 रहा, और इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 2 चौके जड़े।

नो लुक सिक्स ने मचाया धमाल

इस मैच में संजू सैमसन का एक शॉट खासतौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने एक ऐसा छक्का मारा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। खास बात ये रही कि उन्होंने गेंद को बाउंड्री पार भेजने के बाद पीछे मुड़कर देखा भी नहीं, यह एक ‘नो लुक सिक्स’ था। उनके इस शॉट की हर ओर तारीफ हो रही है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लगातार चौथा 50+ स्कोर

संजू सैमसन का यह प्रदर्शन सिर्फ एक मैच तक सीमित नहीं है। इससे पहले उन्होंने एरीज कोल्लम सेलर के खिलाफ 51 गेंदों में 121 रन, त्रिशूर टाइटन्स के खिलाफ 46 गेंदों में 89 रन और त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली थी। अब एलेप्पी रिपल्स के खिलाफ 83 रनों की पारी ने उनके फॉर्म पर मुहर लगा दी है। लगातार चार अर्धशतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि है।

एशिया कप टीम चयन पर बढ़ा दबाव

शुभमन गिल की उप-कप्तान के तौर पर वापसी से पहले माना जा रहा था कि संजू सैमसन को एशिया कप की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं के लिए उन्हें नजरअंदाज करना अब आसान नहीं होगा। सैमसन ने यह साबित कर दिया है कि वह बड़े टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Exit mobile version