Site icon Hindi Dynamite News

Rishabh Pant Injury: कब होगी ऋषभ पंत की वापसी? सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी चोट को लेकर सोशल मीडिया पर ताजा अपडेट साझा किया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगी अंगूठे की चोट के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में अब सवाल है कि वह कब वापसी करने वाले हैं।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Rishabh Pant Injury: कब होगी ऋषभ पंत की वापसी? सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

New Delhi: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी चोट को लेकर सोशल मीडिया के जरिए एक बड़ा अपडेट दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनके पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। लंबे समय से रिकवरी कर रहे पंत ने अब अपनी ताज़ा हालत की झलक फैंस को दिखाई है।

पैर पर अब भी पट्टी

ऋषभ पंत ने हाल ही में एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि उनके बाएं पैर पर अब भी पट्टी बंधी हुई है, जो साफ दर्शाता है कि वह पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। इस फोटो के साथ पंत ने कैप्शन में लिखा, “मुझे नहीं पता कि ऐसे और कितने दिन बिताने पड़ेंगे।”

यह पोस्ट इस बात की ओर इशारा करता है कि पंत की रिकवरी प्रक्रिया अभी जारी है और वे मैदान में वापसी को लेकर उतने आश्वस्त नहीं हैं।

पहले भी शेयर की थी प्लास्टर की फोटो

इससे पहले भी ऋषभ पंत ने अपने इलाज और रिकवरी से जुड़ी कुछ पोस्ट्स शेयर की थीं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने प्लास्टर लगे पैर की तस्वीर डाली थी और बताया था कि उन्हें इस स्थिति से बेहद नफरत है। इसके बाद एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें उन्होंने अपने पैर से प्लास्टर हटवाते हुए दिखाया था। हालांकि, उस समय भी उनके दोनों पैर की उंगलियों पर पट्टियाँ बंधी हुई थीं। इस वीडियो में पंत खुद पिज्जा बनाते और मुस्कुराते दिखे, जिससे साफ है कि वो मानसिक रूप से मजबूती से अपनी चोट से लड़ रहे हैं।

कब लौटेंगे मैदान पर?

ऋषभ पंत की वापसी की संभावित तारीख को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, कुछ हफ्ते पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में कम से कम 6 हफ्ते का समय लग सकता है।

कैसे लगी थी चोट?

यह चोट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान लगी थी। क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में गेंद उनके बल्ले से लगने के बजाय सीधा पैर के अंगूठे पर जा लगी। चोट इतनी गंभीर थी कि वह सीरीज़ का आखिरी टेस्ट नहीं खेल सके और न ही एशिया कप 2025 की टीम में उनका नाम शामिल किया गया।

अब भारतीय टीम जल्द ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी, और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत उस सीरीज़ तक फिट हो पाते हैं या नहीं। फिलहाल, फैंस को उनकी वापसी का इंतज़ार है।

 

Exit mobile version