Site icon Hindi Dynamite News

ना कोहली, ना रोहित…पोंटिंग की All Time टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट ने उड़ाए फैंस के होश

रिकी पोंटिंग ने हाल ही में अपनी सर्वकालिक शीर्ष 5 टेस्ट बल्लेबाजों की सूची जारी की, जिसमें उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को शामिल नहीं किया। उनके इस लिस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है। पोंटिंग ने अपनी इस लिस्ट में भारत के केवल खिलाड़ी को ही शामिल किया है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
ना कोहली, ना रोहित…पोंटिंग की All Time टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट ने उड़ाए फैंस के होश

New Delhi: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने हाल ही में अपने सर्वकालिक शीर्ष 5 टेस्ट बल्लेबाजों की सूची जारी की है। इस लिस्ट ने क्रिकेट जगत में खासी हलचल मचा दी है, खासकर इसलिए क्योंकि इसमें भारतीय दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है।

फैब-4 में से सिर्फ दो खिलाड़ियों को चुना

विराट कोहली हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वह 10,000 रन पूरे करने से कुछ ही रन दूर थे। उन्होंने 210 पारियों में 9230 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद, पोंटिंग ने उन्हें अपनी टॉप 5 लिस्ट में शामिल नहीं किया। फैब-4 के नाम से मशहूर कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन में से केवल रूट और विलियमसन को उन्होंने अपनी सूची में जगह दी है।

ब्रायन लारा और तेंदुलकर को किया शामिल

पोंटिंग ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा उनके खिलाफ खेले गए सबसे खतरनाक और कुशल बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने कहा, “जब मैं कप्तान था, तो लारा ने मुझे किसी से ज्यादा रातों की नींद हराम की थी।”

उन्होंने भारतीय क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की भी जमकर तारीफ की और कहा कि तकनीकी रूप से वे राहुल द्रविड़ के साथ अब तक के सबसे बेहतर बल्लेबाजों में से एक थे।

रूट और विलियमसन को मिली जगह

पोंटिंग ने फैब-4 के बाकी दो सदस्यों, जो रूट और केन विलियमसन को अपनी ऑल-टाइम लिस्ट में शामिल किया है। उन्होंने रूट के करियर के शुरुआती संघर्ष और बाद में बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, “पिछले पांच सालों में उन्होंने जो किया है, वो शानदार है। उनके नाम 13,500 रन हैं, और उन्होंने अपने पिछले 60 मैचों में 21 शतक लगाए हैं।”

पोंटिंग ने इस बात पर जोर दिया कि वह खिलाड़ियों को सिर्फ आंकड़ों के आधार पर नहीं, बल्कि इस आधार पर रैंक करते हैं कि वे कितने लंबे समय तक शीर्ष स्तर पर बने रहते हैं। उन्होंने कहा, “आप कुछ समय तक महान दिख सकते हैं, लेकिन असली महानता तब आती है जब आप 150 मैचों तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।”

सोशल मीडिया पर कोहली के फैंस का रिएक्शन

पोंटिंग की इस सूची में विराट कोहली की गैर-मौजूदगी ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फैसले पर सवाल उठाए और कोहली के टेस्ट करियर की उपलब्धियों को गिनाया। हालांकि, पोंटिंग ने अपने फैसले को खेलने के वर्षों और निरंतरता के आधार पर सही ठहराया।

 

Exit mobile version