Site icon Hindi Dynamite News

RCB ने किया बड़ा ऐलान, Bengaluru भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवार को मिलेगी इतने लाख की साहयता

IPL 2025 का पहला खिताब जीतने के बाद RCB ने जश्न के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 फैंस की जान चली गई। जिसके बाद अब RCB में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की बात कही है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
RCB ने किया बड़ा ऐलान, Bengaluru भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवार को मिलेगी इतने लाख की साहयता

Bengaluru: 4 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल इतिहास में अपना पहला खिताब जीतकर एक नया अध्याय लिखा। लेकिन खिताबी जश्न का दिन एक दर्दनाक हादसे में बदल गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। इस त्रासदी ने पूरी टीम और उसके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया। ऐसे में अब RCB ने बड़ा ऐलान किया है।

RCB का भावुक बयान

आरसीबी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। बयान में लिखा गया, “4 जून को हमारा दिल टूट गया। हमने RCB परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया। वे हमारे शहर, समुदाय और टीम का हिस्सा थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।” टीम ने उन्हें सिर्फ फैंस नहीं, बल्कि RCB परिवार का अभिन्न हिस्सा बताया।

25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

RCB ने घोषणा की कि खिताबी जश्न के दौरान बेंगलुरु भगदड़ जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। टीम ने कहा कि यह सहायता सिर्फ आर्थिक नहीं है, बल्कि करुणा, एकता और देखभाल का प्रतीक है। बयान में कहा गया, “उनके जाने से जो शून्य पैदा हुआ है, उसे भरा नहीं जा सकता। लेकिन एक पहले कदम के रूप में, हम उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।”

‘RCB Cares’ पहल की शुरुआत

RCB ने इस दुखद घटना के बाद एक नई सामाजिक पहल ‘RCB Cares’ की भी शुरुआत की है। यह पहल भविष्य में सामाजिक जिम्मेदारी और समुदाय की देखभाल के लिए टीम की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। RCB ने कहा कि यह पहल इन 11 प्रशंसकों की स्मृति में शुरू की गई है और आगे के हर कदम में उनके सम्मान को बनाए रखा जाएगा। टीम प्रबंधन ने कहा कि इस पहल से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

पहला खिताब के बाद की त्रासदी

RCB ने आईपीएल 2025 का फाइनल जीतकर पंजाब किंग्स को हराया और 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया। यह जीत बेंगलुरु शहर और फैंस के लिए बेहद खास थी। टीम के जश्न में हजारों लोग शामिल हुए, लेकिन भारी भीड़ के कारण सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई और भगदड़ मच गई। इस हादसे ने सभी को गहरे दुख में डाल दिया। RCB का यह कदम सिर्फ एक ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि अपने फैंस के प्रति सच्ची संवेदनशीलता का प्रतीक है।

 

Exit mobile version