Site icon Hindi Dynamite News

Women’s World Cup: भारत-बांग्लादेश मुकाबले में फिर बरसी बारिश, उमा छेत्री ने किया वनडे डेब्यू

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मैच के दौरान बारिश ने खेल में बार-बार बाधा डाली, जिसके चलते ओवर घटाने पड़े। भारत से उमा छेत्री ने वनडे डेब्यू किया, जबकि राधा यादव और अमनजोत कौर को भी मौका मिला।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Women’s World Cup: भारत-बांग्लादेश मुकाबले में फिर बरसी बारिश, उमा छेत्री ने किया वनडे डेब्यू

Mumbai: डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन मैच के बीच में बारिश ने खेल रोक दिया। यह मुकाबला भारत के लिए सेमीफाइनल से पहले लय कायम रखने का मौका है, जबकि बांग्लादेश टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुका है।

बारिश ने फिर डाला खेल में खलल

मैच शुरू होने के कुछ समय बाद ही बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। दोनों पारियों से पहले ही 7-7 ओवर घटाए गए थे। यानी अब मैच 43-43 ओवर का होगा। वहीं पावरप्ले 9 ओवर का निर्धारित किया गया है। बारिश के बीच भी दर्शक स्टेडियम में डटे रहे और भारतीय टीम को सपोर्ट करते नजर आए।

बांग्लादेश की धीमी शुरुआत, भारत की सटीक गेंदबाजी

12.2 ओवर में बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 39 रन बना लिए थे, जब बारिश के चलते खेल फिर से रोकना पड़ा। टीम की ओर से शरमिन अख्तर 18 रन और निगर सुल्ताना 2 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं।

भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए रेणुका ठाकुर ने सुमैया अख्तर को आउट किया, जबकि दीप्ति शर्मा की गेंद पर रुबिया हैदर कैच आउट हुईं। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी से बांग्लादेश की बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।

उमा छेत्री का डेब्यू, दो नए चेहरे भी शामिल

आज के मुकाबले में भारत की युवा विकेटकीपर उमा छेत्री ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया। उनके साथ राधा यादव और अमनजोत कौर को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। उमा छेत्री घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बनी हैं।

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह मुकाबला नए खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा, “हम सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन हर मैच हमारे लिए अहम है। हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहते हैं।”

सेमीफाइनल में भारत की जगह पक्की

भारत ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम की बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने निरंतरता दिखाई है, वहीं गेंदबाजी में रेणुका ठाकुर और दीप्ति शर्मा ने कमाल किया है। कोच अमोल मजूमदार का कहना है कि टीम का फोकस फाइनल तक पहुंचने पर है।

मैच के नियमों में बदलाव

बारिश की वजह से ओवरों में कटौती के अलावा गेंदबाजी सीमा में भी बदलाव किया गया है। तीन गेंदबाज 9-9 ओवर कर सकती हैं, जबकि बाकी दो गेंदबाजों को 8-8 ओवर की अनुमति होगी। यह संशोधन डकवर्थ-लुईस नियम के तहत किया गया है।

भारत के प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अमनजोत कौर, रेणुका सिंह और श्री चरणी।

बांग्लादेश के प्लेइंग इलेवन

रुबिया हैदर, शरमिन अख्तर, सुमैया अख्तर, सोभना मोस्तरी, निगर सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतु मोनी, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, निशिता अख्तर और मारुफा अख्तर।

 

Exit mobile version