Site icon Hindi Dynamite News

रविचंद्रन अश्विन ने अचानक IPL को कहा अलविदा, अब इन टी-20 लीग्स में लेंगे हिस्सा

आर अश्विन ने IPL से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 16 सीजन तक पांच टीमों के लिए खेलने वाले अश्विन ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब वे दुनिया भर की टी20 लीग्स में हिस्सा लेंगे।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
रविचंद्रन अश्विन ने अचानक IPL को कहा अलविदा, अब इन टी-20 लीग्स में लेंगे हिस्सा

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने फैसले की जानकारी दी। अश्विन, जो आईपीएल में पांच अलग-अलग फ्रैंचाइजियों का हिस्सा रहे हैं, अब दुनिया भर की अन्य टी20 लीग्स में खेलते नजर आएंगे।

अश्विन ने ट्वीट में दी जानकारी

आर अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा, “एक खास दिन और एक नई शुरुआत। हर अंत एक नई शुरुआत लाता है। एक आईपीएल खिलाड़ी के रूप में मेरा सफर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन एक वैश्विक टी20 खिलाड़ी के रूप में मेरा सफर अब शुरू हो रहा है। मैं सभी फ्रैंचाइजियों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस सफर का हिस्सा बनाया। आईपीएल और बीसीसीआई का भी आभार जिन्होंने मुझे मंच और पहचान दी।”

इस पोस्ट के जरिए अश्विन ने यह संकेत दिया कि वह जल्द ही दुनियाभर की लीग्स जैसे बीबीएल, सीपीएल, या टी10 में दिखाई दे सकते हैं।

अश्विन का आईपीएल करियर

आर अश्विन ने अपने 16 सीजन लंबे आईपीएल करियर में कुल 221 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 187 विकेट चटकाए, जिसकी औसत 30.22 रही। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/34 रहा और वो केवल एक बार ही चार विकेट लेने में सफल हो सके।

बल्लेबाजी की बात करें तो अश्विन ने आईपीएल में 833 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 50 रन रहा और उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है। ये आंकड़े एक गेंदबाज के तौर पर काफी सराहनीय माने जाते हैं।

IPL 2025 में CSK के लिए खेले

आईपीएल 2025 के सीजन में आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा थे। उन्हें मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। हालांकि, उनका प्रदर्शन इस सीजन अपेक्षानुसार नहीं रहा। अश्विन ने इस सीजन में 9 मैच खेले और 7 विकेट लिए।

अश्विन ने अपने करियर के दौरान CSK, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार सफर

आर अश्विन का IPL से संन्यास भले ही एक युग का अंत है, लेकिन उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लीग क्रिकेट में उपस्थिति जारी रहेगी। अब सभी की नजर इस बात पर होगी कि वह किस फ्रेंचाइजी लीग में अगला कदम रखते हैं।

 

 

Exit mobile version