Site icon Hindi Dynamite News

PAK अधिकारी के सामने शेक्सपियर की ‘अंग्रेजी फेल’! देखें हांगकांग सिक्सेस प्रेजेंटेशन का ये VIDEO

पाकिस्तान ने हांगकांग सिक्सेस 2025 का खिताब जीतकर रिकॉर्ड छठी बार ट्रॉफी तो उठा ली, लेकिन असली सुर्खियां मैदान की नहीं, मंच की रहीं। पुरस्कार समारोह में पीसीबी अधिकारी की 'अंग्रेजी' ने ऐसा कमाल दिखाया कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट से ज़्यादा उनकी अंग्रेजी की ही चर्चा होने लगी।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
PAK अधिकारी के सामने शेक्सपियर की ‘अंग्रेजी फेल’! देखें हांगकांग सिक्सेस प्रेजेंटेशन का ये VIDEO

Mong Kok: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार, 9 नवंबर को हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया। टीम की जीत के बाद पूरे देश में खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हुई। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के जश्न के बीच पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान हुई एक छोटी सी गलती सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय बन गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हांगकांग सिक्सेस के फाइनल में पाकिस्तान ने कुवैत को 43 रनों से हराकर खिताब जीता। जीत के बाद जब टीम को सम्मानित किया जा रहा था, तब समारोह में मौजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने अनुवादक की भूमिका निभाई। इस दौरान उनकी अंग्रेजी बोलने में हुई गलतियां कैमरे में कैद हो गईं।

वीडियो में अधिकारी कई बार शब्दों का गलत उच्चारण करते दिखे, जिससे वहां मौजूद दर्शक मुस्कुरा उठे। कुछ ही समय में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और नेटिज़न्स ने इस पर मीम्स और चुटकुले बनाना शुरू कर दिए। X और इंस्टाग्राम पर यह क्लिप हजारों बार शेयर की गई, जिसमें यूज़र्स ने इसे “उड़ती अंग्रेजी” का नाम दिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2026: संजू के बदले ‘सर जडेजा’… क्या CSK दे देगी अपने मैच विनर का बलिदान?

फाइनल मुकाबले का रोमांच

हांगकांग सिक्सेस 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान अब्बास अफरीदी ने सिर्फ 11 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 52 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा अब्दुल समद ने 42 और ख्वाजा नफे ने 22 रन का योगदान दिया। कुवैत की ओर से मीत भावसार सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके।

कुवैत की टीम हुई ढेर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुवैत की टीम ने तेज़ शुरुआत की, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने जल्द ही मैच का रुख पलट दिया। पूरी टीम 5.1 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के युवा गेंदबाज़ माज़ सदाकत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए, जबकि कप्तान अफरीदी ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

यह भी पढ़ें- 14 साल बाद खुली पाकिस्तान की किस्मत, इस टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम

जश्न के बीच चर्चा का केंद्र

जहां एक ओर पाकिस्तान ने रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीतकर इतिहास रचा, वहीं समारोह में हुई यह ‘अंग्रेजी गलती’ हर किसी का ध्यान खींच ले गई। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने लिखा कि “मैदान में पाकिस्तान अजेय रहा, लेकिन स्टेज पर अंग्रेजी ने कराई हार।” हालांकि, इस हल्के-फुल्के मज़ाक के बीच पाकिस्तान की टीम की जीत की जमकर सराहना की गई और इसे देश के लिए गर्व का पल बताया गया।

 

Exit mobile version