भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़ते डिप्लोमैटिक संबंधों के बावजूद, तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल सकते हैं। BCCI ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बैन लगाने से इनकार किया है और सरकार के निर्देशों का इंतज़ार कर रहा है।

मुस्तफिजुर रहमान (Img: Internet)
New Delhi: भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते डिप्लोमैटिक तनाव के बावजूद, तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान का IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलना फिलहाल संभव है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ‘इंतज़ार करो और देखो’ की पॉलिसी अपनाई है और बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बैन लगाने से इनकार किया है। बोर्ड सरकार के निर्देशों का इंतज़ार कर रहा है और इस समय तक कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया।
IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में मुस्तफिज़ुर रहमान अकेले बांग्लादेशी खिलाड़ी थे। KKR ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह IPL इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए। हालांकि, ऑक्शन के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना भी हुई। कई फैंस और कुछ राजनीतिक नेताओं ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL में शामिल करने पर सवाल उठाए।
Make way for Mustafizur Rahman, @KKRiders fans! 💜
The left-arm quick will play for the 3⃣-time champions at INR 9.2 Crore 💰#TATAIPL | #TATAIPLAuction pic.twitter.com/TWALm1MdKx
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
BCCI ने साफ कर दिया है कि सरकार के निर्देश के बिना बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बैन नहीं लगाया जाएगा। पिछले साल भारत ने इसी तरह टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे को टाल दिया था। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हालात नाज़ुक हैं। फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगे। मुस्तफ़िज़ुर IPL में खेलेंगे। बांग्लादेश कोई दुश्मन देश नहीं है।”
यह भी पढ़ें- VJD मेथड क्या है? जिसने विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी को असम पर दिलाई जीत
हालांकि, मुस्तफिज़ुर की उपलब्धता पूरी तरह पक्की नहीं है। अप्रैल में बांग्लादेश को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज़ खेलनी है। अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं देता, तो वह IPL के कई मैच मिस कर सकते हैं। मौजूदा राजनीतिक माहौल और हालिया हिंसक घटनाओं को देखते हुए, NOC मिलने में देरी या मना करने की संभावना भी है।
BCCI T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों के वीज़ा के संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय से बात कर रहा है। वर्ल्ड कप के बाद ही IPL 2026 शुरू होगा, इसलिए उम्मीद है कि मुस्तफिज़ुर का वीज़ा समय पर बढ़ा दिया जाएगा। BCCI अधिकारी के मुताबिक, “मुस्तफिज़ुर वर्ल्ड कप के लिए वीज़ा अप्लाई करेंगे, जिसे IPL के लिए बढ़ा दिया जाएगा। वीज़ा कोई बड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए।”
हाल की घटनाओं जैसे बांग्लादेश में दो हिंदुओं की मॉब लिंचिंग के बाद IPL से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग तेज़ हो गई। IPL 2025 की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई थी, लेकिन इस बार KKR ने मुस्तफिज़ुर पर करोड़ों रुपये खर्च कर उन्हें सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया।