New Delhi: मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लीगों में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाती जा रही है। हाल ही में, फ्रैंचाइजी ने इंग्लैंड की प्रतिष्ठित ‘द हंड्रेड’ लीग की टीम ओवल इनविंसिबल्स में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। अब खबर सामने आई है कि इस टीम को अगले सीजन से ‘एमआई लंदन’ के नाम से जाना जाएगा।
टीम का नाम बदलने की योजना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बदलाव द हंड्रेड लीग के 2026 सीज़न से पहले लागू किया जाएगा। हालांकि, आधिकारिक घोषणा 2025 के सीज़न से पहले की जा सकती है। ओवल इनविंसिबल्स के मौजूदा हिस्सेदार सरे काउंटी क्लब इस नाम परिवर्तन के पक्ष में नहीं था, क्योंकि वह चाहता था कि टीम की पहचान ओवल नाम से जुड़ी रहे। बावजूद इसके, टीम का नाम बदलकर ‘एमआई लंदन’ रखने का निर्णय लिया गया है।
60 मिलियन पाउंड की डील
इस हिस्सेदारी के लिए मुंबई इंडियंस को 60 मिलियन पाउंड से अधिक भुगतान करना पड़ा, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 700 करोड़ रुपये होता है। ओवल इनविंसिबल्स का कुल मूल्यांकन 123 मिलियन पाउंड किया गया था। फ्रैंचाइजी ने इस डील के जरिए इंग्लैंड में अपनी मौजूदगी को औपचारिक रूप से दर्ज करा लिया है।
साझेदारी का स्वरूप
इस डील के तहत अब ओवल इनविंसिबल्स में मुंबई इंडियंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 51 प्रतिशत हिस्सा सरे काउंटी क्लब के पास ही रहेगा। इससे स्पष्ट होता है कि मुंबई इंडियंस केवल टीमों में निवेश नहीं कर रही, बल्कि उनके नाम, ब्रांडिंग और प्रबंधन में भी गहरी भूमिका निभा रही है।
दुनिया भर में 6 टीमें का कर रहीं प्रतिनिधित्व
मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी अब वैश्विक क्रिकेट मंच पर एक बड़ी ताकत बन चुकी है। इसके स्वामित्व वाली कुल 6 टीमें विभिन्न लीगों में खेल रही हैं:
- आईपीएल – मुंबई इंडियंस
- महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) – मुंबई इंडियंस
- साउथ अफ्रीका 20 लीग – एमआई केप टाउन
- इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) – एमआई एमिरेट्स
- मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी), अमेरिका – एमआई न्यूयॉर्क
- द हंड्रेड लीग, इंग्लैंड – जल्द ही ‘एमआई लंदन’
मुंबई इंडियंस की यह रणनीति न केवल उनके ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रही है, बल्कि क्रिकेट के वैश्विक कारोबार में भी उन्हें एक अग्रणी भूमिका में ला रही है।