IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी रकम खर्च करते हुए मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि, बांग्लादेश की इंटरनेशनल सीरीज़ के चलते उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन बोर्ड से आंशिक NOC मिलने पर KKR को राहत मिल सकती है।

KKR के लिए बढ़ सकती है चिंता (Img: Internet)
Kolkata: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स लेकर एंट्री की और जमकर पैसा खर्च किया। 64.3 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी फ्रेंचाइजी ने कुछ बड़े नामों पर दांव लगाया। KKR ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा, बांग्लादेश के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान पर भी टीम ने भरोसा जताया और उन्हें 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने के लिए ऑक्शन टेबल पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ के लिए बोली लगाई, लेकिन आखिरकार KKR ने बाज़ी मार ली। उनकी स्लोअर गेंदें और डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी की काबिलियत को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी गेंदबाज़ी यूनिट का अहम हिस्सा बनाने का फैसला किया।
Field set, plans in swing. Time to let Fizz do his thing 👀🫧 pic.twitter.com/Vzo5F5vSgL
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
हालांकि, ऑक्शन के बाद KKR के सामने एक संभावित चिंता सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्तफिजुर रहमान 16 से 23 अप्रैल के बीच IPL 2026 के कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रह सकते हैं। इसी दौरान बांग्लादेश टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और T20 इंटरनेशनल सीरीज़ खेलनी है। हालांकि, इस दौरे का पूरा शेड्यूल अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुआ है।
यह स्थिति KKR के लिए उतनी गंभीर नहीं मानी जा रही है। मुस्तफिजुर बांग्लादेश की T20 इंटरनेशनल टीम का नियमित सदस्य हैं, जबकि वनडे फॉर्मेट में वह फिलहाल स्क्वाड प्लेयर की भूमिका में हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उन्हें आंशिक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी कर सकता है। यदि ऐसा होता है, तो वह केवल T20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद IPL के लिए जल्द भारत लौट सकते हैं।
₹9.2 करोड़ में बिकने के साथ ही मुस्तफिजुर रहमान IPL इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अपने देश के दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। वह मशरफे मुर्तजा, शाकिब अल हसन और लिटन दास के बाद KKR के लिए खेलने वाले चौथे बांग्लादेशी खिलाड़ी भी हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ टी20 में फॉग बना विलेन, क्या पहली बार कोहरे की वजह से रद्द हुआ इंटरनेशनल मैच?
मुस्तफिजुर रहमान IPL में अनुभवी गेंदबाज़ माने जाते हैं। वह अब तक 60 मैच खेल चुके हैं और 65 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। KKR से पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। KKR को उम्मीद होगी कि उनका अनुभव और विविधता टीम को IPL 2026 में मज़बूती देगी।