IPL 2026 की मिनी ऑक्शन की डेट आई सामने! जानें कब और कहां होगी नीलामी?

IPL 2026 की मिनी नीलामी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई अब इसे भारत से बाहर कराने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार नीलामी अबू धाबी में हो सकती है, हालांकि अब तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 November 2025, 5:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की तैयारी तेज़ी से चल रही है और इस बार नीलामी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी अबू धाबी में आयोजित की जा सकती है। पहले ऐसी अटकलें थीं कि यह नीलामी भारत में होगी, लेकिन अब बीसीसीआई इसे विदेश में आयोजित करने की योजना पर विचार कर रहा है।

दिसंबर के तीसरे हफ्ते में हो सकती है नीलामी

रिपोर्ट के अनुसार, नीलामी दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है। इससे पहले बताया गया था कि बोर्ड 15-16 दिसंबर को नीलामी कर सकता है, लेकिन अब तारीखों में थोड़ा बदलाव संभव है।

अगर यह नीलामी अबू धाबी में होती है, तो यह तीसरी बार होगा जब आईपीएल की नीलामी विदेश में आयोजित की जाएगी। पिछले दो सीज़न में आईपीएल नीलामी जेद्दा और दुबई में आयोजित हुई थी, और अब एक बार फिर खाड़ी देश इस आयोजन की मेजबानी कर सकता है।

टीमों के पास 15 नवंबर तक का समय

नीलामी से पहले सभी 10 फ्रेंचाइज़ियों को अपनी रिटेंशन सूची 15 नवंबर तक जमा करनी होगी। इस तारीख तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन से खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों के साथ बने रहेंगे और कौन नीलामी के पूल में शामिल होंगे। खबरों के अनुसार, इस बार कुछ बड़े खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर भी चर्चा चल रही है।

यह भी पढ़ें- महज एक ‘ना’ ने बर्बाद कर दिया करियर? मोहम्मद शमी की टीम में वापसी के बंद हो गए सारे रास्ते!

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में बड़ा ट्रेड संभव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच एक बड़ा खिलाड़ी ट्रेड देखने को मिल सकता है। इस सौदे के तहत संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं, जबकि रवींद्र जडेजा और सैम कुरेन राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड किए जा सकते हैं। अगर यह डील होती है, तो यह आईपीएल इतिहास के सबसे चर्चित ट्रेड में से एक हो सकता है।

WPL की नीलामी 27 नवंबर को

बीसीसीआई पुरुष आईपीएल की तैयारियों के साथ-साथ महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की नीलामी की योजना पर भी काम कर रहा है। डब्ल्यूपीएल की नीलामी 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें- “बस नतीजे मायने…” कोच गौतम ने टीम इंडिया को दी ‘गंभीर’ सलाह, एक्शन मोड में आए नजर- VIDEO

सभी पांच टीमों ने अपनी रिटेंशन सूची पहले ही जारी कर दी है। इनमें कुछ चौंकाने वाले नाम भी रिलीज़ किए गए हैं, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, एलिसा हीली, हरलीन देओल और मेग लैनिंग जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को टीमों ने बाहर किया है।

इस बार का मिनी ऑक्शन

आईपीएल 2026 की नीलामी मिनी ऑक्शन के रूप में होगी, जहां हर टीम को अधिकतम 15 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। बाकी स्लॉट्स को भरने के लिए टीमों को रणनीतिक रूप से काम करना होगा। नीलामी अबू धाबी में आयोजित होने से यह आयोजन न सिर्फ ग्लोबल स्तर पर आकर्षण बढ़ाएगा, बल्कि विदेशी निवेशकों और क्रिकेट फैंस की दिलचस्पी भी बढ़ाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 November 2025, 5:23 PM IST