जड़ा दोहरा शतक, दिखाया दम… फिर भी IPL 2026 Auction में अभिज्ञान कुंडू को क्यों नहीं मिला खरीददार?

अंडर-19 स्टार अभिज्ञान कुंडू ने अंडर-19 एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक लगाया, लेकिन IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। जिसके बाद से ही ये सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ और उन्हें खरीदरार क्यों नहीं मिला?

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 December 2025, 11:41 AM IST

New Delhi: IPL 2026 का मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित हुआ। इस बार कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल गई, क्योंकि उन पर करोड़ों की बोली लगी। युवा प्रतिभाओं की चर्चा सबसे ज़्यादा रही, लेकिन अंडर-19 स्टार अभिज्ञान कुंडू अनसोल्ड रह गए। कुंडू ने ऑक्शन से ठीक पहले अंडर-19 एशिया कप में एक शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद सबको उम्मीद थी कि उन्हें बड़ी बोली मिलेगी। उनके अनसोल्ड रहने की वजह जानकर क्रिकेट प्रेमियों को हैरानी हुई।

अंडर-19 एशिया कप में धमाल

अभिज्ञान कुंडू ने 16 दिसंबर को अंडर-19 एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 125 गेंदों में 209 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत के क़रीब पहुंचाया। कुंडू ने 17 चौके और 9 छक्के लगाए और 167.20 के शानदार स्ट्राइक रेट से खेला। खास बात यह थी कि उन्होंने पांचवें नंबर पर आकर यह शतक बनाया, जो उनके खेल की ताकत और स्थिरता को दर्शाता है। उनकी पारी ने ऑक्शन से पहले क्रिकेट जगत में चर्चा बढ़ा दी थी और यह लग रहा था कि IPL टीमों की नजरें उन पर होंगी।

अनसोल्ड रहने का कारण

दोहरा शतक बनाने के बावजूद, कुंडू IPL ऑक्शन में कहीं नहीं बिके। इसका मुख्य कारण यह था कि IPL 2026 ऑक्शन के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में केवल 369 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। टीमों को फाइनल लिस्ट के आधार पर ही खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलता है। कुंडू इस फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाए। अगर उनका नाम शामिल होता, तो निश्चित रूप से वह लाखों की बोली हासिल कर सकते थे। यह स्थिति दिखाती है कि सिर्फ प्रदर्शन ही काफी नहीं होता, बल्कि चयन प्रक्रिया और ऑक्शन की रणनीति भी बहुत महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- KKR का हुआ पैसा बर्बाद? भारी बोली पर जोफ्रा आर्चर ने फेरा पानी, 0 पर पवेलियन लौटा सबसे महंगा खिलाड़ी

भविष्य में चमक सकती है किस्मत

हालांकि, अभिज्ञान कुंडू का IPL 2026 में खेलने का मौका नहीं आया, लेकिन उनके करियर की शुरुआत अभी हो रही है। कुंडू सिर्फ 17 साल के हैं और उनके पास भविष्य में IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में चमकने का भरपूर मौका है। दोहरे शतक जैसी प्रदर्शन ने उन्हें युवा क्रिकेटर्स के बीच अलग पहचान दिलाई है। अब यह समय है कि वह निराश न हों, बल्कि अपने खेल को और निखारें और आने वाले टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छे प्रदर्शन के जरिए IPL टीमों का ध्यान खींचें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 December 2025, 11:41 AM IST