IND vs WI 2nd Test: क्या चौथे दिन के खेल में हो जाएगा मुकाबले का फैसला? भारतीय गेंदबाज दिखाएंगे दम

IND vs WI 2nd Test Day 4: आज दिल्ली टेस्ट का चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। माना जा रहा है कि आज इस मुकाबले का फैसला आ जाएगा। सभी की नजरें भारतीय गेंदबाजों पर रहेंगी, जो जल्द से जल्द वेस्टइंडीज की पारी खत्म करने के प्रयास में रहेंगे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 October 2025, 9:34 AM IST

New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच अब अपने निर्णायक मोड़ पर आ गया है। आज मैच का चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट गंवाकर 173 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम अब केवल 97 रन पीछे हैं। फॉलोऑन में जॉन कैंपबेल (87) और शाई होप (66 रन) ने शानदार खेल दिखाया।

फॉलोऑन को मजबूर हुई वेस्टइंडीज की टीम

भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 248 रनों पर ढेर हो गई। उन्हें फॉलोऑन से बचने के लिए 319 रन बनाने थे, लेकिन वे 71 रन से चूक गए। भारत ने पहली पारी में 270 रनों की बढ़त हासिल की और वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया।

वेस्टइंडीज की जबरदस्त वापसी

हालांकि, तीसरे सत्र में होप और कैंपबेल ने जबरदस्त जज्बा दिखाया और आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए सुनिश्चित किया कि कोई विकेट न गिरे। कैंपबेल ने अब तक नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं, जबकि होप ने आठ चौके और दो छक्के लगाए हैं।

जॉन कैंपबेल और शाई होप (Img: X)

कैंपबेल और होप का बड़ा कारनामा

कैंपबेल और होप 2016 के बाद से भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में पूरे सत्र तक क्रीज पर टिकने वाली वेस्टइंडीज की पहली जोड़ी बन गई। इससे पहले, 2016 के किंग्स्टन टेस्ट में, चेस और होल्डर ने पांचवें दिन के अंतिम सत्र में 19 ओवर खेले और मैच ड्रॉ कराया।

छह टेस्ट मैचों के बाद हुआ ये कमाल

पिछले छह टेस्ट मैचों में यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज ने भारतीय धरती पर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच चौथे दिन तक खींचा है। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने 2013 और 2018 में भारत का दौरा किया था, जहां दो टेस्ट खेले गए थे, दोनों ही तीन दिन में समाप्त हुए थे। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच भारतीय धरती पर टेस्ट मैच चौथे दिन तक गया था, वह 2011 में था। उस समय, वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच मैच पांचवें दिन तक चला

पारी से हार टालने के लिए 97 रन की दरकार

वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचने के लिए 97 रन और बनाने हैं, जबकि भारत को इस दौरान आठ विकेट लेने होंगे। भारत ने अपनी पहली पारी में 518/5 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 248 रन पर आउट हो गई।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 October 2025, 9:34 AM IST