Site icon Hindi Dynamite News

CAFA Nations Cup: क्या मुश्किल हालात में चमक पाएगी भारतीय फुटबॉल टीम? ताजिकिस्तान से पहली टक्कर

भारत ने पहली बार CAFA नेशंस कप में कदम रखा है और अपने अभियान की शुरुआत सह-मेजबान ताजिकिस्तान के खिलाफ करेगा। यह टूर्नामेंट नए कोच खालिद जमील के लिए एशियन कप क्वालीफायर की तैयारी का एक अहम मौका है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
CAFA Nations Cup: क्या मुश्किल हालात में चमक पाएगी भारतीय फुटबॉल टीम? ताजिकिस्तान से पहली टक्कर

Tajikistan: भारत शुक्रवार को सेंट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन (CAFA) नेशंस कप में पहली बार हिस्सा लेने जा रहा है। अपने अभियान की शुरुआत भारत सह-मेजबान ताजिकिस्तान के खिलाफ करेगा। इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम के नए मुख्य कोच खालिद जमील एक अहम अभ्यास के रूप में देख रहे हैं, जो 9 और 14 अक्टूबर को सिंगापुर के खिलाफ होने वाले एशियन कप क्वालीफायर की तैयारी का हिस्सा है।

भारत के प्रदर्शन पर सभी की नजरें

आठ देशों का यह टूर्नामेंट भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का एक बड़ा अवसर है, वहीं भारतीय फुटबॉल महासंघ पर भी संभावित प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में इस टूर्नामेंट में भारत कैसा प्रदर्शन करने वाला है इस पर सभी की निगाहें होंगी।

स्टार खिलाड़ियों की खलेगी कमी? 

कोच खालिद जमील को इस टूर्नामेंट में अपनी टीम को मजबूत करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मोहन बागान सुपर जायंट्स ने अपने सात खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने से इनकार कर दिया क्योंकि यह टूर्नामेंट फीफा की अंतरराष्ट्रीय विंडो में शामिल नहीं है।

इसके अलावा, अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री भी टीम में नहीं हैं। जमील ने उनसे बातचीत जरूर की थी, लेकिन उन्हें शामिल नहीं किया गया। टीम में शामिल सभी 23 खिलाड़ी इंडियन सुपर लीग (ISL) क्लबों से हैं, जिनमें से कई खिलाड़ियों को क्लब द्वारा भुगतान या संचालन में रुकावट का सामना करना पड़ा है।

भारत का ग्रुप और मुकाबले

भारत फुटबॉल टीम को को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसे 30 अगस्त को ताजिकिस्तान, 1 सितंबर को ईरान और 4 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ना है। वहीं, ग्रुप ए में उज्बेकिस्तान, किर्गिज़ गणराज्य, तुर्कमेनिस्तान और ओमान जैसी टीमें शामिल हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष टीमें फाइनल में खेलेंगी और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें तीसरे स्थान के मुकाबले में उतरेंगी। फाइनल और तीसरे स्थान का मैच 8 सितंबर को होगा।

तैयारी से संतुष्ट दिखे कोच जमील

भारत ने टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु में 10 दिनों का अभ्यास शिविर लगाया था। कोच जमील इस शिविर और टीम की तैयारी से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए एक शानदार अवसर है। सभी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है और हम सकारात्मक परिणाम के लिए तैयार हैं।”

ताजिकिस्तान से पुरानी टक्कर

भारत और ताजिकिस्तान अब तक पांच बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें भारत को केवल एक बार जीत मिली है 2008 के एएफसी चैलेंज कप के फाइनल में, जहां भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। उस जीत को अब 18 साल हो चुके हैं। मौजूदा समय में ताजिकिस्तान FIFA रैंकिंग में 106वें स्थान पर है, जबकि भारत 133वें स्थान पर है। कोच जमील का कहना है, “हम ताजिकिस्तान की ताकत से वाकिफ हैं, लेकिन हमारा ध्यान अपने खेल पर है। हमें मानसिक रूप से तैयार रहना होगा।”

 

Exit mobile version