IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका 408 रनों से जीता, 2-0 से अपने नाम की सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में 25 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की। गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में 408 रनों से जीत हासिल कर उसने सीरीज 2-0 से अपने नाम की। यह भारत में दक्षिण अफ्रीका की पहली टेस्ट सीरीज जीत है। भारतीय टीम पिछली बार साल 2000 में ही क्लीन स्वीप से हार चुकी थी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 November 2025, 12:55 PM IST

Guwahati: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत में टेस्ट क्रिकेट का नया इतिहास रच दिया है। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 408 रनों से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज जीत ली। यह पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका ने साल 2000 के बाद भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीती है

140 रन पर ढेर हुई भारतीय टीम

भारतीय टीम को आखिरी पारी में जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम सिर्फ 140 रनों पर ढेर हो गई। पहले मैच में भी दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराया था। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में क्लीन स्वीप किया। यह भारत के लिए रनों में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी हार भी साबित हुई।

सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में जीता था भारत

साल 2000 में भारत के कप्तान सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में भी दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज जीती थी। इस बार दक्षिण अफ्रीका के युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के संयुक्त प्रदर्शन ने भारतीय टीम को मात दी। विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय टीम को इस हार से सीख लेकर आगामी मैचों में सुधार करना होगा

दक्षिण अफ्रीका से हार पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान: मेरे भविष्य पर फैसला BCCI लेगी, लेकिन याद रखिए…

कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में भारत की स्थिति अचानक बिगड़ गई हैभारत ने अब तक 9 मैच खेले थे, जिसमें 4 जीत, 4 ड्रॉ और सिर्फ 1 हार शामिल थीलेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया 0-2 की करारी हार ने भारत को बड़ा झटका दियाइस सीरीज ने टीम इंडिया का प्वाइंट प्रतिशत घटाकर 49.52% कर दिया है, जिससे भारत अंक तालिका में पाकिस्तान से भी नीचे खिसक गयायह इस चक्र में भारत की पहली टेस्ट सीरीज हार है, जिसने उसके फाइनल की संभावनाओं पर दबाव बना दिया है

T20 World Cup 2026: अबकी बार इन देशों से होगी भारत की टक्कर, आईसीसी ने जारी किया पूरा शेड्यूल

भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी-दोनों विभागों में एक साथ विफलता ने स्थिति और खराब कीकई महत्वपूर्ण मौकों पर बल्लेबाज रन नहीं जोड़ सके, जबकि गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाने में नाकाम रहेपरिणामस्वरूप टीम बड़े अंतर से दोनों मैच हार गईदूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट जीतकर अंक तालिका में मजबूत स्थिति बना ली हैअफ्रीका के अब 4 मैचों में 36 पॉइंट हो गए हैं और टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई हैइस चक्र में अफ्रीका ने अब तक केवल एक मैच पाकिस्तान से हारा है

Location : 
  • Guwahati

Published : 
  • 26 November 2025, 12:55 PM IST