Brisbane: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ का समापन 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान पर हुआ। हालांकि, आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच रद्द करना पड़ा। इसके बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।
बारिश से बाधित इस मुकाबले में भारतीय टीम केवल 4.5 ओवर ही खेल सकी, लेकिन इस दौरान अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से दर्शकों का मनोरंजन किया। दोनों ने बिना किसी विकेट के 52 रन जोड़ डाले, गिल 16 गेंदों में 29 रन पर नाबाद रहे, जबकि अभिषेक ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए।
अभिषेक और गिल ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस रद्द हुए मैच में भले ही परिणाम नहीं निकला, लेकिन गिल और अभिषेक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विकेट के लिए टी20I सीरीज़ में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले भारतीय जोड़ीदार बन गए हैं। उन्होंने इस सीरीज़ में कुल 188 रनों की साझेदारी की।
A flying start for #TeamIndia 💪
Abhishek Sharma and vice-captain Shubman Gill with a brisk 5⃣0⃣-run stand 👌
Updates ▶️ https://t.co/V6p4wdCkz1#AUSvIND | @IamAbhiSharma4 | @ShubmanGill pic.twitter.com/gBfc29mwzE
— BCCI (@BCCI) November 8, 2025
इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स के नाम था, जिन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 187 रन की साझेदारी की थी। वहीं, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 183 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी।
भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
सीरीज़ की शुरुआत में बारिश ने ही बाधा डाली थी, जिसकी वजह से पहला मुकाबला रद्द करना पड़ा। इसके बाद मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20I में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत दर्ज कर बढ़त बनाई। लेकिन भारतीय टीम ने ज़बरदस्त वापसी की।
तीसरे मैच में गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। वहीं चौथा मुकाबला जीतकर भारत ने सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली। आखिरी मैच के रद्द होने के बाद भारत ने यह बढ़त बरकरार रखते हुए 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली।
अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
पूरी सीरीज़ में शानदार फॉर्म में रहे अभिषेक शर्मा को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और निरंतरता ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: वनडे का बदला टी20 से! भारत ने कंगारुओं को उनके ही घर में रौंदा, जीती सीरीज
अब अगला चैलेंज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
इस सीरीज़ जीत के साथ भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। अब टीम इंडिया अगला टी20 अभियान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी, जहां युवा खिलाड़ियों से एक बार फिर दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

