Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: अभिषेक और गिल ने काटा गदर, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कर दिया ये बड़ा कारनामा

गाबा मैदान पर खेले गए पांचवें टी20 मैच में बारिश ने खेल का मज़ा बिगाड़ दिया, लेकिन भारत ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। मुकाबले में सिर्फ 4.5 ओवर ही खेले जा सके, जिसमें शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने की साझेदारी ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
IND vs AUS: अभिषेक और गिल ने काटा गदर, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कर दिया ये बड़ा कारनामा

Brisbane: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ का समापन 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान पर हुआ। हालांकि, आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच रद्द करना पड़ा। इसके बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।

बारिश से बाधित इस मुकाबले में भारतीय टीम केवल 4.5 ओवर ही खेल सकी, लेकिन इस दौरान अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से दर्शकों का मनोरंजन किया। दोनों ने बिना किसी विकेट के 52 रन जोड़ डाले, गिल 16 गेंदों में 29 रन पर नाबाद रहे, जबकि अभिषेक ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए।

अभिषेक और गिल ने बनाया नया रिकॉर्ड

इस रद्द हुए मैच में भले ही परिणाम नहीं निकला, लेकिन गिल और अभिषेक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विकेट के लिए टी20I सीरीज़ में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले भारतीय जोड़ीदार बन गए हैं। उन्होंने इस सीरीज़ में कुल 188 रनों की साझेदारी की।

इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स के नाम था, जिन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 187 रन की साझेदारी की थी। वहीं, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 183 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी।

भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन

सीरीज़ की शुरुआत में बारिश ने ही बाधा डाली थी, जिसकी वजह से पहला मुकाबला रद्द करना पड़ा। इसके बाद मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20I में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत दर्ज कर बढ़त बनाई। लेकिन भारतीय टीम ने ज़बरदस्त वापसी की।

यह भी पढ़ें- BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने मोहसिन नकवी को अक्ल लाई ठिकाने! जानें एशिया कप ट्रॉफी पर क्या हुई बात

तीसरे मैच में गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। वहीं चौथा मुकाबला जीतकर भारत ने सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली। आखिरी मैच के रद्द होने के बाद भारत ने यह बढ़त बरकरार रखते हुए 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली।

अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़

पूरी सीरीज़ में शानदार फॉर्म में रहे अभिषेक शर्मा को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और निरंतरता ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: वनडे का बदला टी20 से! भारत ने कंगारुओं को उनके ही घर में रौंदा, जीती सीरीज

अब अगला चैलेंज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ

इस सीरीज़ जीत के साथ भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। अब टीम इंडिया अगला टी20 अभियान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी, जहां युवा खिलाड़ियों से एक बार फिर दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Exit mobile version