IND vs AUS: अब नहीं होगी संजू सैमसन की वापसी? जानें चौथे T20I में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है। अब सबकी नज़रें 6 नवंबर को क्वींसलैंड में होने वाले चौथे मैच पर हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम संयोजन में बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में फैंस का सवाल है कि संजू सैमसन की वापसी हो सकती है कि नहीं?

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 November 2025, 5:06 PM IST
google-preferred

Queensland: टीम इंडिया ने होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है। पांच मैचों की इस सीरीज़ का चौथा मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है। यह चौथा मैच 6 नवंबर को क्वींसलैंड में खेला जाएगा। तीसरे मैच में भारत ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया, गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह ने कमाल दिखाया और तीन विकेट झटके। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ऐसे में सवाल है कि क्या चौथे मुकाबले के लिए टीम में बदलाव हो सकते हैं?

अर्शदीप और सुंदर का कमाल

अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मेज़बान टीम के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग ने विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान किया। दूसरी ओर, वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मात्र 23 गेंदों पर 49 रन बनाए। सुंदर की यह पारी भारत के लिए मैच टर्निंग साबित हुई।

संजू सैमसन की होगी वापसी?

दूसरे टी20 में फ्लॉप रहे संजू सैमसन को तीसरे मैच में टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिला, जिन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के भरोसे को सही साबित किया। जितेश ने मात्र 13 गेंदों पर 22 रनों की तेज़ पारी खेली और भारत को मजबूत फिनिश दिया। ऐसे में संभावना है कि चौथे टी20 में भी जितेश शर्मा को टीम में बनाए रखा जाएगा, जबकि सैमसन को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।

Sanju Samson may not in playing 11 of team india in 4th t20 match against australia

संजू सैमसन (Img: Internet)

गेंदबाज़ी में बदलाव की संभावना

तीसरे टी20 में शिवम दुबे का प्रदर्शन गेंद से निराशाजनक रहा। उन्होंने सिर्फ तीन ओवर में 43 रन खर्च किए और बल्लेबाज़ी का मौका भी नहीं मिला। टीम प्रबंधन अब गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूत करने के लिए हर्षित राणा को मौका दे सकता है। हर्षित ने दूसरे टी20 में बल्ले से उपयोगी 35 रन बनाए थे और गेंद से भी प्रभाव छोड़ा था। ऐसे में चौथे मैच में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

निर्णायक मुकाबले की तैयारी

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया अब चौथे टी20 में भी इसी लय को बनाए रखने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, मेज़बान टीम पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे/हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

Location : 
  • Queensland

Published : 
  • 4 November 2025, 5:06 PM IST