IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी से खौफ में पाक‍िस्तान! क्या देखने मिलेगी ‘नो हैंडशेक’ की दीवार?

टी20 या अंडर-19 क्रिकेट, मुकाबला भारत और पाकिस्तान हो और सबकी निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर हों, तो रोमांच अपने चरम पर होता है। पाकिस्तानी टीम इस युवा स्टार की बल्लेबाज़ी से खौफ में है, लेकिन इस बार चर्चा में सिर्फ़ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि “नो-हैंडशेक” पॉलिसी भी है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 12 December 2025, 11:22 AM IST

New Delhi: अंडर-19 एशिया कप सिर्फ अपने क्रिकेट के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी “नो-हैंडशेक पॉलिसी” के लिए भी सुर्खियों में है। टूर्नामेंट में सबकी निगाहें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे पर होंगी। बड़ी बहस यह है कि क्या इस बार BCCI भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने की अनुमति देगा?

क्या बनी रहेगी नो हैंडशेक की दीवार?

सीनियर खिलाड़ियों ने पिछले टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था, लेकिन ICC इस बार जूनियर लेवल पर खेल भावना को प्राथमिकता देना चाहता है। नियम के अनुसार अगर कोई भारतीय खिलाड़ी हाथ मिलाने से मना करता है, तो उसे मैच रेफरी को पहले से सूचित करना होगा। ICC की कोशिश है कि टूर्नामेंट में राजनीतिक विवादों से बचा जाए और सही संदेश जाए।

टीम इंडिया की तैयारी और ग्रुप मैच

भारतीय अंडर-19 टीम शुक्रवार (12 दिसंबर) को UAE के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन असली हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। ग्रुप A में इंडिया, पाकिस्तान, मलेशिया और UAE की टीमें हैं। ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफ़गानिस्तान और नेपाल हैं। ग्रुप स्टेज में इंडिया और पाकिस्तान का सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना लगभग तय माना जा रहा है, जबकि मलेशिया और UAE के पास ODI फॉर्मेट का अनुभव कम है।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए 'सिर दर्द' बने शुभमन गिल? टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि सूर्यवंशी और म्हात्रे शानदार फॉर्म में हैं। दोनों ने हाल ही में SMAT में बेहतरीन प्रदर्शन किया। म्हात्रे ने दो सेंचुरी और एक फिफ्टी बनाई, जबकि सूर्यवंशी SMAT इतिहास में सबसे कम उम्र में सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बने। इन दोनों ने मिलकर अब तक सीनियर लेवल पर कुल नौ सेंचुरी लगाई हैं, जो बाकी सभी टीमों के खिलाड़ियों की तुलना में सबसे अधिक है। यह फॉर्म इंडिया को इस टूर्नामेंट में खिताब का मजबूत दावेदार बनाती है।

टीम इंडिया की फिटनेस और प्लेइंग इलेवन

इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में कप्तान आयुष म्हात्रे और स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के अलावा विहान मल्होत्रा (वाइस-कैप्टन), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह (फिटनेस पर निर्भर), उद्धव मोहन और एरॉन जॉर्ज शामिल हैं। स्टैंडबाय खिलाड़ियों में राहुल कुमार, जे. हेमचूदेश, बी.के. किशोर और आदित्य रावत हैं।

यह भी पढ़ें- फैंस के लिए खुशखबरी! IND vs PAK टी20 वर्ल्ड कप मैच देखना हुआ आसान, सिर्फ इतने रुपये में मिलेगी टिकट

टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में अनुभव रखने वाली यह टीम UAE की परिस्थितियों में मजबूत दिखती है। ग्रुप मैचों के बाद 19 दिसंबर को सेमीफाइनल और 21 दिसंबर को फाइनल खेले जाएंगे। इंडिया की यह टीम फॉर्म, अनुभव और नेतृत्व की वजह से इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 December 2025, 11:22 AM IST