Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल और बेन स्टोक्स के बीच तनातनी, रिव्यू टाइमिंग को लेकर एजबेस्टन टेस्ट में बवाल

बर्मिंघम में भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट के दौरान एक बड़ा डीआरएस विवाद सामने आया, जब यशस्वी जायसवाल ने कथित तौर पर 15 सेकंड का टाइमर समाप्त होने के बाद रिव्यू लिया, जिससे तीखी बहस छिड़ गई।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल और बेन स्टोक्स के बीच तनातनी, रिव्यू टाइमिंग को लेकर एजबेस्टन टेस्ट में बवाल

Birmingham: एजबेस्टन (बर्मिंघम) में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है, जो यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बीच हुआ। यह विवाद डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम को लेकर है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता की रिपोर्ट।

हुआ यूं कि भारत की दूसरी पारी के आठवें ओवर में इंग्लैंड के गेंदबाज जोश टंग की एक इनकमिंग बॉल यशस्वी जायसवाल के पैड पर लगी। इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। इसके बाद जायसवाल ने डीआरएस लेने का इशारा किया, लेकिन रिव्यू लेने से पहले उन्होंने अपने साथी केएल राहुल से बात की, जिसके कारण कुछ समय बीत चुका था।

विवाद की शुरूआत

यहीं से विवाद शुरू हुआ। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि जब जायसवाल ने रिव्यू के लिए इशारा किया, तब 15 सेकंड का टाइमर खत्म हो चुका था। यानी टाइमर में “0” सेकंड बचे थे, फिर भी अंपायर ने रिव्यू की अनुमति दे दी। इससे नाराज बेन स्टोक्स अंपायर के पास पहुंचे और अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्क्रीन की ओर इशारा करते हुए कहा कि रिव्यू का समय खत्म हो चुका था, इसलिए रिव्यू नहीं दिया जाना चाहिए था।

सोशल मीडिया पर चर्चा

सोशल मीडिया पर भी इस घटना की खूब चर्चा हो रही है और कुछ लोगों ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें टाइमर पर जीरो सेकंड दिख रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब DRS को लेकर ऐसा विवाद हुआ हो। इससे पहले रोहित शर्मा के साथ भी ऐसा हुआ था और एक आईपीएल मैच में स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिखा था।

एक दूसरे पर तीखी नोकझोंक

इस घटना के बाद मैच के दौरान तनाव बढ़ गया, दोनों टीमों के खिलाड़ी भावुक हो गए और एक दूसरे पर तीखी नोकझोंक होने लगी। यशस्वी जायसवाल ने हालांकि मैदान पर शांत रहकर जवाब दिया, लेकिन बेन स्टोक्स की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि इंग्लैंड की टीम इस फैसले से संतुष्ट नहीं थी। यह विवाद इस बात को लेकर है कि रिव्यू सही समय पर लिया गया था या नहीं। अब इस पर सभी की अपनी-अपनी राय है।

Exit mobile version