Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: मैनचेस्टर में इतिहास रचेंगे बुमराह! इस पाकिस्तानी दिग्गज को पछाड़कर ऐसा करने वाले बनेंगे पहले एशियाई गेंदबाज

मैनचेस्टर में भारत की नजर शानदार वापसी पर होगी। वहीं, भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। वसीम अकरम का दमदार रिकॉर्ड उनके निशाने पर होगा।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs ENG: मैनचेस्टर में इतिहास रचेंगे बुमराह! इस पाकिस्तानी दिग्गज को पछाड़कर ऐसा करने वाले बनेंगे पहले एशियाई गेंदबाज

New Delhi: मैनटेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है। यह मैच भारत के लिए काफी अहम है। इस मुकाबले में भारत जीतने की हर कोशिश करेगा। इस मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर वो इस मुकाबले में खेलते हैं तो उनके पास पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम का दमदार रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

दरअसल, भारत इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है। ऐसे में चौथा टेस्ट टीम के लिए काफी अहम है। अगर इस मुकाबले में भारतीय टीम हार जाती है तो वो सीरीज ही हार जाएगी। इसलिए इस मैच में बुमराह का खेलना जरूरी माना जा रहा है।

वसीम अकरम का तोड़ेंगे रिकॉर्ड

मैनचेस्टर में भारत की नजर शानदार वापसी पर होगी। वहीं, भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। वसीम अकरम का दमदार रिकॉर्ड उनके निशाने पर होगा। बुमराह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन सकते हैं। वह इस समय इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

इंशात भी छूटेंगे पीछे

बुमाराह ने इंग्लैंड में अब तक 11 मैचों में 49 विकेट लिए हैं। उन्हें इस सूची में नंबर एक बनने के लिए सिर्फ 5 विकेट की जरूरत है। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम 14 मैचों में 53 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। भारत के इशांत शर्मा दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 51 विकेट लिए हैं।

अच्छी लय में बुमराह

इंग्लैंड में चल रही सीरीज में बुमराह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने दो मैचों में 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने दो बार पांच विकेट लिए हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 13 विकेट लिए हैं। हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह की उपलब्धता अभी पक्की नहीं है। कार्यभार के कारण उन्हें चौथे मैच में आराम दिए जाने की चर्चा है। बर्मिंघम में भी उन्हें आराम दिया गया था।

मैनचेस्टर में होगा फैसला

बुमराह को पूर्व निर्धारित रणनीति के अनुसार सीरीज में अधिकतम तीन टेस्ट खेलने हैं। भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट ने हाल ही में बुमराह के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर कहा था, “हम यह फैसला मैनचेस्टर में ही लेंगे। हम जानते हैं कि उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों में से एक के लिए चुना जा सकता है। मुझे लगता है कि अब सीरीज़ मैनचेस्टर में दांव पर है, इसलिए उन्हें खिलाने पर विचार किया जाएगा।”

23 जुलाई से शुरू होगा मैच

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू होगा। मेजबान इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत को लॉर्ड्स में हुए पिछले मैच में 22 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए भारत को चौथा टेस्ट जीतना ही होगा।

Exit mobile version