Site icon Hindi Dynamite News

ICC और Google ने की ऐसी डील जो बदल देगी महिला क्रिकेट का भविष्य, जानें क्या है इसमें खास

आईसीसी ने गूगल के साथ मिलकर महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एक ऐतिहासिक साझेदारी की है। इस सहयोग के जरिए गूगल की तकनीक का इस्तेमाल कर महिला क्रिकेट को और भी रोमांचक और दर्शकों से जुड़ा बनाया जाएगा।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
ICC और Google ने की ऐसी डील जो बदल देगी महिला क्रिकेट का भविष्य, जानें क्या है इसमें खास

New Delhi: आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने शुक्रवार को गूगल के साथ एक खास साझेदारी की घोषणा की है। यह समझौता महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और उसे ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के मकसद से किया गया है। इस साझेदारी में गूगल की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे क्रिकेट फैंस को और बेहतर अनुभव मिल सकेगा।

महिला क्रिकेट के लिए सुनहरा मौका

यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब महिला क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रही है। अगले 10 महीनों में दो बड़े टूर्नामेंट होने जा रहे हैं 2025 में भारत और श्रीलंका में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2026 में इंग्लैंड और वेल्स में महिला टी20 वर्ल्ड कप। ऐसे में यह सहयोग महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है।

गूगल बना दूसरा बड़ा साझेदार

इस साल की शुरुआत में आईसीसी ने यूनिलीवर को अपना पहला वैश्विक महिला पार्टनर बनाया था। अब गूगल भी इस पहल का हिस्सा बन गया है। इससे महिला क्रिकेट की लोकप्रियता और भी बढ़ेगी।

बदलेगा फैंस का अनुभव

गूगल अपने कई प्रोडक्ट्स जैसे Android, Google Gemini, Google Pay और Pixel फोन के जरिए महिला क्रिकेट को और ज्यादा रोचक बनाने में मदद करेगा। यह तकनीक दर्शकों को खिलाड़ियों की कहानियों, मैच के खास पलों और जीत के जश्न से जोड़ने में सहायक होगी। इससे फैंस का जुड़ाव बढ़ेगा और खेल की पहुंच भी बढ़ेगी।

ICC अध्यक्ष जय शाह ने क्या कहा

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इस साझेदारी को महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा, “गूगल के साथ मिलकर हम महिला क्रिकेट को और अधिक लोगों तक पहुंचाएंगे और फैंस को बेहतरीन अनुभव देंगे। हमारा लक्ष्य है कि महिला क्रिकेट को एक वैश्विक ताकत बनाया जाए।”

गूगल इंडिया की प्रतिक्रिया

गूगल इंडिया के मार्केटिंग प्रमुख शेखर खोसला ने कहा, “क्रिकेट हमेशा से लोगों को जोड़ता आया है। हमें गर्व है कि हम तकनीक के ज़रिए महिला क्रिकेट को और पास ला रहे हैं। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट की बात नहीं, बल्कि फैंस से लंबे समय तक जुड़ाव की शुरुआत है।”

क्या है मकसद?

यह साझेदारी महिला क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय खोल सकती है। गूगल की तकनीक और आईसीसी की पहुंच मिलकर इस खेल को और ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद कर सकती है।

 

Exit mobile version